KCC (Kisan Credit Card) क्या है.
पहले जब योजना चालू नहीं की गई थी तब किसानो को फसल बोने के लिए काफी पैसो की जरूरत होती थी और उनके पास इतने पैसे नहीं होने की वजह से किसान जमींदार या किसी अन्य क्षेत्र से व्याज पे पैसे लेते थे इन लोगो का व्याज ज्यादा होता था इस लिए किसान के ऊपर कर्ज बढ़ जाता था. इस समस्या से किसानो को बचने के हेतु से यह योजना चालू की गई है.
किसे मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड ?
यह कार्ड उन सभी किसान को मिलेगा जिन्हें PM kisan samman nidhi योजना का लाभ मिल रहा है. आप सब लोगो को पता ही होगा की PM kisan samman nidhi योजना के तहत सभी किसानो को 1 साल में 6000 रु मिलेंगे. यदि आपका नाम यह लिस्ट में है तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जरुर मिलेगा.
यह योजना से सभी किसानो को काफी फायदा होगा. इस योजना का मूल मकसद किसानो को लाभ होना ही है. इस लिए अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया तो जरुर करले. क्योकि आगे जाके आपको इसका बहोत बड़ा फायदा होगा.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बीमा (Benefits Of Kisan Credit Card)
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक बहोत ही सरल और अच्छी प्रक्रिया है. इसे कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इसका इस्तेमाल कर सकता है. और उसे समज सकता है.
- किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान को हर साल लोन की प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती . इस तरह यह कार्य समय और तनाव से राहत देती हैं . इसमें किसान को ऋण क्रेडिट के तौर पर मिल जाता हैं
- किसान क्रेडिट कार्ड से कोई भी किसान अपने खेत के लिए बड़ी ही आसानी से दवा, खाद वगेरे खरीद सकता है.
- किसान क्रेडिट कार्ड ऋण अदा करने का समय किसान कि सुविधानुसार अर्थात फसल के बिकने के बाद तक होता हैं.
- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसान बैंक की किसी भी शाखा से धन ले सकता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (Eligibility For Kisan Credit Card)
- यह योजना के लिए वह सभी किसान आवेदन कर सकते है जिन के पास खुद का खेत है या फिर किसी दुसरे के खेत में कृषि का कार्य करते हो, वे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान को बैंक के ऑपरेशन एरिया में होना जरुरी हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए तकनीकी सुविधा :
- पर्याप्त सिंचाई की सुविधाओं,मिट्टी, जलवायु की उपयुक्तता।
- भण्डार की सुविधा
- उत्पादन की उपयुक्ता