आज के इस लेख में हम बात करेंगे, आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, लिंग तथा पता में सुधार कैसे करे 2020. Aadhar New Update के बारे में आज में आपको बताने वाला हूँ. अब आप अपने आधार कार्ड में घर बैठे ऑनलाइन नाम में, जन्म तिथि में, पता में सुधार कर सकते है.
आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, लिंग तथा पता में सुधार कैसे करे |
UIDAI द्वारा पहले भी आधार कार्ड में आप ये सारी चीजे कर सकते थे लेकिन कुछ कारण वश इसे बंध कर दिया गया था. लेकी इसे अभी फिरसे चालू किया गया है. ऑनलाइन आधार कार्ड में Name, Date of Birth, Address सुधार करने के लिए आपको कुछ Condition दी गई है.
जैसे अगर अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार करना चाहते है, तो आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और वो मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए. तभी आप अपने आधार कार्ड में कोई सुधार कर सकेंगे.
आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नंबर लिंक है वोअगर आपको नहीं पता तो हमें इसके बारे में हमारी YouTube channel में विडियो बना रखा है आप जाके उसे देख सकते है. विडियो की लिंक आपको इस आर्टिकल के लास्ट में मिलेगी.
आधार के नये नियम, ग्राहक सिर्फ दो बार बदलाव कर सकेंगे नाम
भारतीय नाग्रिकोकी विशिष्ट पहचान यानि आधार कार्ड से जुड़े नियमो में कुछ बदलाव किये गए है. UIDAI द्वारा आधार कार्ड में सुधार करने को लेकर एक बदलाव किया है. इसके तहत आधार कार्ड में अब बार – बार अपडेशन नहीं होगा.
UIDAI द्वारा अपनी अधिसूचना में बताया है की अब आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि तथा लिंग में बार – बार बदलाव नहीं होगा. अब आप आधार कार्ड में नाम में 2 बार, जन्म तिथि में 1 बार और लिंग में 1 बार बदलाव कर सकेंगे. लेकिन पता (Address) में आप कभी भी बदलाव कर सकेंगे.
Aadhar Card में नाम, जन्म तिथि, लिंग तथा पता में सुधार कैसे करे
आप आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, लिंग और पता में सुधार करना चाहते है तो आपको UIDAI की ओफिसिअल वेबसाइट में जाना होगा. वहा से आप अपने आधार कार्ड को Update कर सकते है.
सबसे पहेल आपको आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ में जाना है. यहाँ पर आपको Aadhar You Address Online के ऊपर जाना है.
यहाँ पर आने के बाद आपको Proceed to Update Aadhaar के ऊपर जाना है. इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको आधार कार्ड नंबर डालना है और निचे आपको केप्चा मिलेगा वो डालना है और Send OTP पे क्लिक करना है. (आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है)
OTP डालने के बाद आपको Update Demographics Data के ऊपर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा. जिसमे आप अपनी Language, Name, Gender, Address को Change कर सकते हो. जिसमे भी आप सुधार करना चाहते है वो आपको सिलेक्ट करना है और Process के ऊपर क्लिक करना है.
Aadhaar Demographics Update |
अब आपने जो ऑप्शन सिलेक्ट किया होगा वो आपके सामने दिखायेगा. आपको जो सुधार करना है वो कर लेना है. आपको यहाँ एक Supporting Document देना होगा. आप उसे Scan करके Upload कर सकते है.
Update Aadhar card |
सारी चीजे भरने के बाद आपको Preview करना है. आपको आगे Preview दिखाया जायेगा. अगर सब सही है तो आपको केप्सा डालके एक बार OTP से वेरिफय करना है. OTP डालके आप आगे Make Payment के ऊपर क्लिक करेंगे.
आपको यहाँ 50/-रुपीस का भुगतान करना होगा. आप अपने Debit card, Credit Card या Netbanking से payment कर सकते है.
Payment होने के बाद आपको एक रिसिद मिलेगी वो आपको सम्भालके लेखनी है. बाद में आप इस की मदद से अपनी Application का Status Check कर सकेंगे.
Aadhaar Card Update Link : Click Here
अंतिम शब्द :
उम्मीद करता हूँ की आपको आधार कार्ड मेंनाम, जन्म तिथि, लिंग तथा पता में सुधार कैसे करे. अगर आपको यह इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे ताकि उसे भी इसके बारे में इनफार्मेशन मिल पाए.