Blogger में free website कैसे बनाये: How To Make Free Website? Blogger पर आप अपनी Free Website कैसे बना सकते है. आप जब Internet पर आते है और कुछ Search करते है तो आपको वहा पर काफी सारी वेबसाइट दिखती है. और ये साडी वेबसाइट अलग अलग भाषा में होती है. तो अगर आप भी अपनी Free Website बनाना कहते है तो कहा से बना सकते है उसके बारे में आज हम बात करेंगे.
|
How to create a free website in Hindi |
Website बनाने से क्या फायदा है?
अगर आपके पास कोई ज्ञान है या फिर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है तो इसके लिए आपको वेबसाइट बनानी पड़ती है.
आपमें से काफी सारे लोग अपनी खुद की वेबसाइट बनाना कहते होंगे लेकी आप बना नहीं सकते क्यों की आपको इसके बारे में ज्यादा पता नहीं होता. आप सभी को पता होगा की आज का जमाना पूरा डिजिटल बन चूका है आप हर चीज के बारे में पता कर सकते है जिसके बारेमे आपको नहीं पता होता. लोग आपना ज्यादा टार समय Social Media और अलग अलग वेबसाइट के ऊपर गुजारते है.
Free में Website कैसे बनाते है उसके बारे में जानने से पहले आपको वेबसाइट से पैसे कैसे मिलते है उसके बारे में जानना बहोत जरुरी है. आपको निचे बताया गया है की वेबसाइट से आप कैसे पैसे कमा सकते है.
क्या आपको पता है की आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते है?
आपने youtube विडियो में या फिर आपने ओर कही पर सुना होगा की में वेबसाइट से इतना कमाता हु या फिर में ब्लोगर से इतना कमाता हु. तो अगर आपको नहीं पता की आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते है तो में आपको बता दू की आप वेबसाइट काफी सारे पैसे कमा सकते है. लेकी उसके लिए काफी सारी कंडीशन भी है. एसे नहीं होता की आपने कोई वेबसाइट बना ली और आपको पैसे आने स्टार्ट हो चुके है. इसके लिए आपको आपनी वेबसाइट में आर्टिकल लिखने होते है और उसे लोगो तक पहोचाना होता है. उसके बाद आप की वेबसाइट पे
Traffic आने लगे तब आपको
Adsense के लिए
Apply करना होता है और अगर आपकी वेबसाइट को G
oogle Adsense Approve करलेता है तो आपकी वेबसाइट पर
Google द्वारा
Ads चलाई जाती है और उसे आपकी
Income होती है.
|
Make Money from website |
Free Website कहा से बनाये (How to Make Free Website in hindi)
दोस्तों आज कल आप सभी को पता होगा की
Internet पर मिलने वाली सभी चीजे बहोत महंगी हो गई है एसे में अगर आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए
Domain और
Hosting लेनी पड़ती है. और उसकी कोस्ट बहोत महंगी होती है. अगर आपके पास अभी पैसा नहीं है तो आप
Free Website बना सकते है.
Free की वेबसाइट बनाने के लिए
Google आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है. आप
Google के अन्दर
Blogger में
Free में वेबसाइट बना सकते है.
अगर आपके पास Budget नहीं है तो आप Free में Website चालू कीजिये और जब आपको उस वेबसाइट से पैसे मिलने लगे तो आपको Domain खरीद लेना है और आप Blogger में वेबसाइट बनायेंगे इस लिए आपको Hosting की जरूरत नहीं रहेगी.
Blogger में Free Website कैसे बनाये (How to create a free website on blogger)
Create a Free Website on Blogger: अपनी
Free की वेबसाइट बनाने के लिए आपको
Blogger पर बनानी चाहिए क्योकि Blogger पर कोई hosting की जरूरत नहीं रहती.
अब बात करते है की वेबसाइट कैसे बनाये (how to make a website). वेबसाइट को बनाने से पहेले आपको कुछ चीजे करनी होती है वो में आपको बता देता हु.
Keyword Search : सबसे पहले जब आप वेबसाइट बनाते है तो आपको उस वेबसाइट के लिए Keyword Search करना होगा. और जो keyword सबसे ज्यादा search होता हो उस keyword से related website बनानी चाहिए. ताकि आपकी वेबसाइट जल्दी से rank हो सके.
Blogger में free website कैसे बनाये.
अब हम बात करते है की website कैसे बनाये. निचे आपको बताया गया है की आप कैसे वेबसाइट बना सकते है.
1. Blogger पर website बनाने के लिए आपको सबसे पहले google में sing in करना होगा. निचे जैसे बताया गया है वैसे आपको अपना Email ID और Password डालना होगा. उसके बाद आपको Sing in Botton पर क्लिक करना होगा. आप जिस Email में अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है वही Email से आपको Login होना है.
2. जब आप अपने Gmail में Login हो जाये तब आपको Google में Search करना है “Blogger” वहा पर आपको सबसे पहले जो Option मिले उसके ऊपर आपको क्लिक करना है. वहा पर जाने के बाद आपको निचे दिए गए फोटो में जैसा दिख रहा है वैसा दिखेगा. वहा पर आपको “Create Your Blog” के ऊपर क्लिक करना है.
3. अब आपको यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट के लिए जो नाम रखना चाहते है वो लिखना है. सबसे पहली कोलम में आपको वेबसाइट का नाम लिखना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL लिखना है.
|
Create Your Blog |
4. अब आपकी वेबसाइट बनके तैयार हो चुकी है आपको यहाँ पर काफी सारे change करना पड़ेगा. आपको Theme वगेरे change करना पड़ेगा. उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट में unique article लिखने पड़ेंगे. आर्टिकल लिखने के लिए आपको निचे Image में जैसे दिख रहा है वैसे आपको “New Post” के ऊपर क्लिक करना है.
5. यहाँ पर आपको अच्छे unique article लिखना है. सबसे पहले आपको Titel देना है. उसके बाद आपको आर्टिकल लिखना है.
6. अब आपको अपना आर्टिकल Publish करना है. उसके बाद आपको काफी सारे काम करना होता है जैसे SEO करना, Theme लगाना, blog को Costomize करना होता है. यह सारी सीजे करनी होगी.
तो दोस्तों आप इस तरह से अपनी free की वेबसाइट बना सकते है. और आप पैसे कमा सकते है.
इसे भी पढ़े :
आपके द्वारा दी गई जानकारी
मुझे बहुत पसंद आई।