नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की How To Get Instant Pan Card in 2020. अब आप फ्री में अपना पेन कार्ड बनवा सकते है और वो भी सिर्फ 5 मिनिट में आपको पेन कार्ड मिल जायेगा. Income Tax द्वारा यह सर्विस चालू की गई है. हम आपको बताएँगे की इस सर्विस को आप कैसे use कर सकेंगे. इस सर्विस को use करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए. क्या क्या Document लगेंगे उन के बारे में आपको निचे समजाया गया है. इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको सब कुस सही से समज में आ सके. निचे आपको हमारी और से एक YouTube विडियो भी मिलेगा जिसमे आपको प्रेक्टिकली सब कुछ समजाया गया है. आज हम सिखेंगे How To Get Free PAN CARD in 10 Minutes.
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
आयकर विभाग द्वारा मिनटों में पेन कार्ड बनवाने की फेसिलिटी चालू करदी है. आब आप अपने आधार कार्ड की मदद से पेन कार्ड को सिर्फ मिनटों में बना सकते है. आपके आधार कार्ड में जो डिटेल है वही सारी डिटेल अब पेन कार्ड में आ जाएगी. इसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर Register होना आवश्यक है.
e-Pan Card सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी. जब आप ePan कार्ड बनवायेगे तो आधार कार्ड की डिटेल वेरीफाई कराई जाएगी. आपका नाम, पता, पिता का नाम वगेरे आधार कार्ड से फेच कर लिए जायेगा. जिससे आपको कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने या अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी. OTP के जरिये आपके e-Pan Card को वेरीफाई किया जायेया.
Instant Pan Card Service क्या है.
लोगो को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए Income Tax Department द्वारा यह सुविधा चालू की गई है. इसे यह होगा की जब कोई व्यक्ति को Pen card की जरुरत एमरजेंसी में होगी तो वो इस सर्विस की मदद से आपने ePan Card को Instant ePan Card के जरिये पेन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेगा.
Instant PAN allotment in near to real time is available at free of cost
इस सर्विस से आपको Real Time में ePan Card दिया जायेगा जिससे लोगो को इसका फायदा होगा. इस पेन कार्ड को बनाने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. यह सर्विस आपको Free Of cost उपलब्ध कराई जाएगी. इस सर्विस को Use करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर Link होना जरुरी है. अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप इस सर्विस का लाभ नहीं ले सकेंगे. और आपके आधार कार्ड में सभी डिटेल सही होनी चाहिए जैसे नाम, पिता का नाम, पता इत्यादि.
Easy and Paperless Process
जब आप यह सर्विस के माध्यम से पेन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो आप बहोत Easy तरीके से पेन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे. क्योकि आपको आवेदन करते वक्त सिर्फ आधार कार्ड नंबर ही डालना होगा. उसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर Register है उसके ऊपर एक OTP आएगा. उस OTP से आपके आधार कार्ड से सभी माहिती फेच करली जाएगी जिससे आपको लम्बा फॉर्म भरना नहीं होगा. यह आपके आधार कार्ड से डिटेल लेता है इस लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट भी भेजने की जरूरत नहीं होगी. इस लिए ये Paperless Process है.
इसे भी पढ़े : How To Aadhaar Reprint in Hindi | आधार कार्ड को रीप्रिंट कैसे करे
Get PAN Within 10 Minutes
यह सर्विस इस लिए बनाई गई है ताकि कई सारे लोगो को पेन कार्ड की एमरजेंसी में जरूरत होती है. पहले आप पेन कार्ड बनवाते थे तब आपका पेन कार्ड 15 दिन में आता था इस लिए लोग काफी परेशान होते थे इस लिए यह सर्विस चालू कर दिया है. आब आप अपने पेन कार्ड को सिर्फ 10 Minutes में बनवा सकेंगे.
Aadhaar Card के साथ मोबाइल नंबर Register होना चाहिए
जब आप इस सर्विस को इस्तेमाल करे तो आपको यह सुनिच्छित करना है की आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए. अगर आधार कार्ड के साथ यह सर्विस चालू नहीं है तो आप इस सर्विस का इतेमाल नहीं कर सकते.
Instant PAN CARD Apply Link: Click Here
में उम्मीद करता हु आप सभी को Instant PAN CARD के बारे में सही से जानने को मिल गया होगा. अगर आप एसे ही आर्टिकल को पसंद करते है तो आप हमें इसे वेबसाइट पर Follow कर सकते है.