PM Kisan Samman Nidhi yojana की benefit लिस्ट में आपका नाम है की नहीं कैसे Check करे? आपने अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन किया है, (How to check in my name in PM Kisan benefit list for 2000 RS?) और आप किसान benefit लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो कैसे देखे इसके बारे में आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा. pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन देखे अपना नाम.
PM Kisan Benefit List 2020 |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानो के हित के लिए बहोत सारी योजना जारी की है, जिसमे PM Kisana Samman Nidhi योजना किसानो के लिए अहम् है. इस योजना से किसानो को बहोत फायदा पहोचा है.
अगर आपको नहीं पता की PM Kisan Samman Nidhi योजना क्या है? तो में आपको बता दूँ की यह एक सरकार की ओर से किसानो के हित के लिए जारी की गई योजना है, जिसके तहत हर किसान को सालाना ६००० रुपये तिन किश्त में २००० रुपये दिए जाते है. इससे किसानो को अपनी फसल बोने के लिए किसी के पास से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा.
तो अगर आपने भी किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर रखा है तो आप अपना नाम उसकी सूचि में कैसे देख सकते है इसके बारेमें में आपको बताने जा रहा हूँ.
सरकार ने अपनी वेबसाइट pmkisan.gov.in में इसे जारी कर दिया है. आप इस वेबसाइट से अपना नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में देख सकते है.
PM Kisan Samman Nidhi में नाम कैसे देखे?
अगर आप अपना नाम किसान सम्मान निधि की सूचि में देखना चाहते है तो आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है. यहाँ पर आपको “फार्मर कोर्नर” मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा. इस टेब में आपको काफी सारे विकल्प मिल जाते है, जैसे आपने अगर अभी तक पंजीकरण नहीं किया तो आप यहाँ से नया पंजीकरण करवा सकते है, आपने अगर फॉर्म भरते वक्त कोई भूल की है तो आप यहाँ से सुधार कर सकते है, आपको इसी टेब में एक ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको “Beneficiary List” का ऑप्शन मिलेगा. आप यहाँ से अपना नाम PM सूचि में देख सकते है.
आप यहाँ से जिन किसानो को लाभ दिया गया है उन सभी किसानो की लिस्ट उसके गाँव, शहर, तहसील से पता कर सकते है. इस वेबसाइट में सरकार ने सभी लाभार्थी किसानो की लिस्ट अपलोड करदी है. अगर आपने आवेदन कर रखा है और आप देखना चाहते है की आपके आवेदन की स्थिति क्या है, तो आप यहाँ से वो भी देख सकते है.
PM Kisan Sammani Nidhi के द्वारा एक App भी बनाई गई है, आप इस App से भी ये सारी चीजे देख सकते है.
PM किसान सम्मान निधि की तीसरी किश्त जारी
पीएम किसान सम्मान निधि की तीसरी किश्त भी जारी कर दी गई है. केंद्र सरकार के मुताबिक अब तक 9.9 करोड़ किसानो को 75,000 करोड़ रुपये की किश्त जारी करदी गई है.
किश्त की संख्या :
- पहली किश्त फरवरी २०१९ में जारी की गई थी
- दूसरी किश्त 2 अप्रैल २०१९ में जारी की गई थी
- तीसरी किश्त अगस्त २०१९ में जारी की गई थी
- चौथी किश्त जनवरी २०२० में जारी की गई थी
- पांचवी किश्त 1 अप्रैल २०२० में जारी की गई थी
- छठ्ठी किश्त 1 अगस्त २०२० से सरू
यहाँ से देखे PM Kisan Beneficiary List : Click Here
अंतिम शब्द :
इस लेखमें मेने आपको बताया की PM Kisan Samman Nidhi Yojana की Benefit लिस्ट में नाम कैसे देखे, और साथ ही किसान सम्मान निधि के बारे में बताया. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेर करे. धन्यवाद