Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कैसे कमाए : क्या आप Amazon से पैसे कमाना चाहते है? Amazon दुनीया की सबसे बड़ी e-commerce वेबसाइट है। यहाँ से आप ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है, जैसे Electronic Item, Home Appliances, Mobile Phone, TV, AC ऐसे और कही सारे Product आप यहाँ से खरीद सकते है।
आज के टाइम में लाखो लोग यहाँ से सामान खरीदते है, और काफी कम दामो में यहाँ से सामान मिलता है।
अगर ऑनलाइन शोपिंग करने की बात की जाये तो सबसे पहले आपके दिमाग में अमेज़न का नाम ही आएगा. क्योंकि ये सबसे भरोसे मंद वेबसाइट है, इस लिए लोग यहाँ से सामान खरीदना पसंद करते है. लेकीन यहाँ से सामान तो खरीद ही सकते है साथ ही अमेज़न के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके पैसे भी कमा सकते है. Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से समजते है.
Amazon Se Paise Kaise Kamaye?
आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की Amazon Se Paise Kaise Kamaye. तो आप Amazon से भी कमाई कर सकते हो और इसके कही सारे रास्ते है। वैसे तो इन्टरनेट से लोग काफी सारे पैसे कमा सकते है, और अगर आप भी इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको सही इनफार्मेशन होना आवश्यक है. इन्ही तरीको में से एक तरीका आज में आपको इस लेख में बता ने वाला हूँ।
अमेज़न और इसके जैसी और कही सारी e-commerce वेबसाइट अपना सेल बढ़ाने के लिए एक Affiliate program चलाती है. आप इसमें फ्री में अकाउंट बना सकते है.
आपको Amazon Affiliate Associate में अपना एक अकाउंट बनाना है. उसके बाद आपको अमेज़न के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है. आप जिन प्रोडक्ट को प्रोमोट करेंगे उसका कमीशन आपको अमेज़न के द्वारा दिया जायेगा.
अमेज़न के द्वारा अलग – अलग प्रोडक्ट पर अलग – अलग कमीशन तैय किया गया होता है.
आप ने जिस प्रोडक्ट को प्रोमोट किया है, और अगर कोई उस लिंक से प्रोडक्टखरीदता है, तो उसका जोकमीशन है वो आपके Amazon Affiliate Account में क्रेडिट हो जायेगा.
आपने जो कमीशन Earn किया है वो आपको 60 दिन में आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है.
आपने Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में हमने आपको बताया. अब बात करते है की अमेज़न एफिलिएट अकाउंट कैसे बनाये.
इन्हें भी पढ़े :
Amazon Affiliate Account Kaise Banaye?
अमेज़न से पैसे कमा ने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Associate के partner program में अपना Account बनाना है. निचे आपको स्टेप बाय स्टेप सारी इनफार्मेशन दी गई है.
Step 1 :
अमेज़न एफिलिएटअकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon.in Associates Central पर आना है. यहाँ पर आने के बाद निचे दिए गये फोटो में जैसा दिख रहा है वैसे दिखेगा. अपना नया अकाउंट बनाने के लिए आपको Sing in पर क्लिक करना है
Step 2 :
अब आपके सामने Login का पेज खुलेगा. अगर आपके पास अमेज़न का अकाउंट है तो आप डायरेक्ट अपने Emai और Password से लॉग इन कर सकते है. अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आपको Create Your Amazon Account के ऊपर क्लिक करना है.
Step 3 :
अब आपके सामने अमेज़न अकाउंट बनाने का पेज खुलेगा. आपको यहाँ अपना Name देना है, उसके बाद अपनी Email आईडी देना है. लास्ट में आपको एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना है. सभी चीजे डालने के बाद आपको Create Your Account के ऊपर क्लिककरना है.
Step : 4
- अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा. यहाँ आपको कुछ डिटेल डालनी है. जैसे आपको पहले अपना नाम डालना है (आप जिस बैंक में अपना पैसा लेना चाहते है उसीका नाम डालना है और बैंक में जो नाम है वही डालना है)
- उसके बाद आपको अपना पूरा Address सही से डालना है. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है.
- उसके बाद आपको Payee Listed Above सिलेक्ट करना है.
- लास्ट में आपको U.S tax Purposes में No सिलेक्ट करना है. (क्योकि आप इंडिया से एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले है)
- सभी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है.
Step : 5
अब आप यहाँ अपनी वेबसाइट या फिर Mobile App को add कर सकते है. आप जिस Blog/Website पर अपनी ads चलाना चाहते है उसका लिंक आपको यहाँ देना है. आप यहाँ किसी Social Media के Page की लिंक भी दे सकते है.
Step : 6
- What is your preferred Associates Store ID: अब आपके सामने जो पेज खुलेगा इसमें आपको सबसे पहले अपना Store ID बनाना है (NileshMakwana-21 ऐसे बना सकते है)
- Your Website List: इसके बाद आपको Website या Mobile App डालना है. अगर आपके पास वेबसाइट या मोबाइल ऐप नहीं है तो आप Facebook Page का लिंक दाल सकते है.
- What Are Your Website or Mobile Apps about? : इस Option में आपने जो लिंक दिया है वो किस बारे में है उसके बारे में लिखना है.
Step : 7
- Which of the following topics best describes your websites or mobile apps : आपने जो लिंक दी है वो किस बारे में है वो बताना है.
- What Type of Amazon items do You intend to list on your website or Mobile apps? : आप किस प्रकार के अमेज़ॅन आइटमों को अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर सूचीबद्ध करना चाहते हैं?
- What type are your websites or mobile apps : यहाँ पर आपको बताना है आपने जो लिंक दिया है वो किस प्रकार का है.
- How do you drive traffic to your website : यहाँ आपको बताना है आप ट्राफिक कैसे लेट है. (अपने जो लिंक दिया है वहा पर)
Step : 8
- How do you utilize your websites and apps to generate income: आप अपनी वेबसाइट और एप्लिकेशन का उपयोग आय उत्पन्न करने के लिए कैसे करते है.
- How do you usually build links: आप लिंक कैसे बनाना चाहते है वो बताना है.
- How many total unique visitors do your websites and apps get per month: आपने जो लिंक दी है वहा एकमहीने में कितने लोग आते है उसके बारे में बताना है.
- What is your primary reason for joining the Amazon Associates Program: यहाँ आपको बताना है की आप अमेज़न एफिलिएट क्यों ज्वाइन करना चाहते है.
- How did you hear about us : आपको बताना है की इसके बारे में आपको कहा से पता लगा.
- लास्ट में आपको Captcha Codeडालना है और Terms and Condition को Accept करना है.
Step : 9
अबयहाँ पर आपको अकाउंट बन गया है. आपको यहाँ आपके अकाउंट की ID दिखाई देगी. अब आपको Tax Information में Later कर देना है क्योकि आप इसे कभी भी भर सकते है.
Step : 10
अब आपका अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल तैयार है. आप यहाँ से प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है. आपने जो कमीशन Earn किया होगा वो आपको इसी पोर्टल में दिखाया जायेगा.
जैसे आपको उपर बताया गया है वैसे अगर आप सारे Step को फोलो करते है तो आप Amazon Affiliate Account बड़ी ही आसानी से बना सकते है.
Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसे लेकर बहोत से लोगो के मनमे काफी सवाल है. निचे आपको कुछ सवाल और उसके जवाब दिए गए है.
इन्हें भी पढ़े :
अगर आप Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विडियो देखा कर जानना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो से आप देख सकते है.
Conclusion :
आज हमने इस पोस्ट में समजा Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कैसे कमाए. (amazon affiliate se paise kaise kamaye) में उम्मीद करता हु की आपको अमेज़न से पैसे कैसे कमाने है इसके बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी. इस पोस्ट में हमने Amazon Affiliate Account Kaise Banaye इसके बारे में भी बताया है. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को अपने प्यारे देस्तो के साथ शेयर जरुर करे. अगर कोई सलाह या सुजाव हो तो निचे कमेन्ट करके जरुर बताये.
Let's talk about some FAQs :
आपमें से बहोत से लोगो को ये लगता है की Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या youtube channel होनी चाहिए. लेकिन एसा नहीं है, अगर आपके पास इन में से कुछ नहीं है तो भी आप Amazon से पैसे कमा सकते है. आप social media में अपनी लिंक शेयर करके या फिर Facebook में अपनी लिंक को शेयर करके भी amazon से आसानी से पैसे कमा सकते है.
अगर आपने खुद के नाम से account बनाया है तो आप खुद नहीं खरीद सकते. आप अगर खुद की लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको कोई कमिशन नहीं मिलेगा.
अगर आप एक Amazon Affiliate लिंक से जितनी बार चाहे उतनी बार शोपिंग कर सकते है आपको बस एक बार लिंक बनाना है और उसके बाद जब कभी भी कोई उस लिंक से कुछ खरीदेगा तो उसका कमिशन आपको मिल जायेगा.
वैसे तो अमेज़न काफी सारे प्रोडक्ट पर कमिशन देता है, लेकिन कुछ प्रोडक्ट पर आपको कोई कमिशन नहीं मिलता. जिन प्रोडक्ट पर कमिशन नहीं मिलता उसकी लिस्ट आपको निचे दी गई है. और अगर आप अमेज़न पर कोन से प्रोडक्ट पर कितना कमिशन मिलता है जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.
1) Flight Bookings, Bill Payments & Recharges, Gift Cards
2) Video Gaming Consoles & Hardware
3) Prime Membership
4) Amazon Fresh orders
5) Amazon Pay Balance
6) Xiaomi: Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max, Redmi 8A Dual, Redmi Note 9, Redmi 9 Prime, Redmi 9, Redmi 9A
7) Samsung: M31, M21, M31s
8) Honor 9A
9) Apple: All iPhones
अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी और भरोसे मंद e-commerce वेबसाइट है. इस लिए आप Amazon Affiliate Program में बिना किसी दुविधा के अपना बैंक अकाउंट दे सकते है और ये बिलकुल सेफ है (वैसे मेने भी दे रखा है 😜)
sir amazon ka payment kese nikalte hai
es post se mene 3000 rupay kamye pr nikal ni rhe
ye hai vo post Top 10 Best mixer grinder in india 2021