CSC Olympiad Service Start | How To Registration in CSC Olympiad | How it Work full Information

CSC Olympiad Service Start | How To Registration in CSC Olympiad | How it Work full Information
CSC Olympiad Service चालू. CSC Olympiad में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? CSC ओलिंपियाड क्या है? CSC ओलिंपियाड कैसे काम करता है? CSC Olympiad में किन किन Students का Registration होगा?
नमस्कार दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है CSC Olympiad Service के बारे में, यह सर्विस में क्या करना होगा कैसे करना होगा उसके बारेमे आपको बताने वाले है. CSC Olympiad में Student के बिच कॉम्पीटिशन होता है जिसमे अगर कोई स्टूडेंट 1st, 2nd, या 3rd आता है तो उसको प्रोत्साहित किया जाता है. आगे हम आपको इसके क्या फायदे है और इसमें आपको रजिस्टर कैसे करना है उसके बारे में बताएँगे.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

CSC Olympiad Service Start | How To Registration in CSC Olympiad | How it Work full Information

What is CSC Olympiad Service?

ग्रामीण और शहेरी विस्तार में रहने वाले बच्चो का शैक्षणिक कौशल्य को बढ़ने के लिए देश में इलेक्ट्रोनिक्स और IT मंत्रालय के द्वारा Olympiad सर्विस को चालू किया गया है, इस सर्विस के माध्यम से ग्रामीण और शहेरी विस्तार में रहने वाले बच्चे घर पर रह कर ही ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है. CSC Olympiad Service में भाग लेने के लिए आपको CSC Center जाके Registration करवाना होगा. CSC Olympiad में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केंद्र सरकार ने 125 रु शुल्क रखा है जो आपको CSC Center सही ऑनलाइन fee भरनी होगी. अभी CSC के द्वारा Registration प्रक्रिया भी चालू करदी गई है. 

किन किन बच्चो का रजिस्ट्रेशन होगा?

Olympiad में तीसरी कक्षा से बारहवी कक्षा के बच्चे Online Registration कर सकते है. यहाँ पर कक्षा वाइज स्टूडेंट को अलग अलग विषय रखे गए है, जैसे तीसरी से दसवी कक्षा के बच्चो के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित और साइंस रखा गया है. और 11 और 12 वी कक्षा के बच्चो के लिए बायोलोजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री , इंग्लिश, गणित, और हिंदी विषय को रखा गया है.  स्टूडेंट अपने कौशल्य के हिसाब से विषय का चयन करे. ओलिंपियाड में रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्टूडेंट को आईडी और पासवर्ड भी मिलेगा जिसकी मदद से वो अपने पोर्टल में लॉग इन हो सकेंगे. 
आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद बच्चे अपने घी पर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट पर लॉग इन हो कर अपने कक्षा के विभिन्न विषय का अध्ययन कर सकेंगे.

कौन से CSC सेंटर से Olympiad का रजिस्ट्रेशन होगा?

ओलिंपियाड देश के सभी राज्य में तिन लाख से भी ज्यादा CSC सेंटर से होगा. इसका मतलब है की सभी CSC सेंटर से आप Registration कर सकेंगे. सीएससी के ऑनलाइन नेटवर्क के द्वारा तीसरी से बारहवी कक्षा के बच्चो के लिए खुला होगा. इस सर्विस की मदद से बच्चो को प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिलेगा. इसे बच्चो का शैक्षणिक कौशल्य भी बढेगा. बच्चे को पढ़ने के लिए प्रोचाहन मिलेगा.

इस सर्विस की मदद से बच्चो की शिक्षण में रूचि को बढ़ावा मिलेगा. साथी ही वो आगे और  पढाई करेंगे. इसका मूल उदेश्य बच्चो को शिक्षण की और ज्यादा रूचि देना है.

Olympiad को तिन स्तर पर आयोजित किया जायेगा.

देश में Olympiad को तिन स्तर पर आयोजित किया जायेगा जिसमे पहेला जिला स्तर, राज्य स्तर, नॅशनल स्तर पर बच्चो को चुना जायेगा. बच्चो को रैंक के हिसाब से चयन किया जायेगा. बच्चो ने जो परीक्षा दी होगी उसे दो बार देखा जायेगा. और ग्रेड के हिसाब से उसके अलग अलग स्तर पर विभाजित किया जायेगा.

CSC Olympiad सर्विस चालू 

केंद्र सरकार द्वारा बच्चो को ऑनलाइन प्रतियोगिता और शिक्षण के लिए CSC Olympiad की सुविधा चालू की गई है. इस सर्विस में तीसरी से लेके बारहवी तक के बच्चे का पंजीकरण कर सकते है. इसमें 1 से 3 सरे नंबर के बच्चो को प्रोत्चाहित किया जायेगा.

CSC Olympiad में कितने का ईनाम मिलेगा?

CSC  Olympiad में जो student का रजिस्ट्रेशन होगा उसमे केंद्र सरकार ने ईनाम पर कुछ राशी रखी है जिससे Student को in प्रतियोगिता में ज्यादा रूचि रहे.

पहेले नंबर पर जो 3 student आयेंगे उसे 51,000 का प्रोत्साहन मिलेगा और एक नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा.

दुसरे नंबर पर जो 5 student आयेंगे उन्हें 21,000 का प्रोत्साहन मिलेगा और एक नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा.

तीसरे नंबर पर जो 10 student आयेंगे उन्हें 11,000 का प्रोत्साहन दिया जायेगा और साथ में नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा.

इसके अलावा जो Student अच्छे मार्क्स लायेंगे उसे भी सर्टिफिकेट दिया जायेगा.

CSC Olympiad Student Registration process in hindi

दोस्तों अब बात करते है की CSC Olympiad के लिए आप स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे. इसके लिए आपको निचे प्रोसेस बताया गया है.

1. सबसे पहेले आपको CSC Portal में login होना है और वहा पर आपको Search bar में लिखना है “Olympiad” और जो लिंक मिले उसके ऊपर आपको क्लिक करना है.

2. अब आपको digital Seva Connect का ऑप्शन मिलेगा. आपको कनेक्ट करलेना है.

3. यहाँ पर आपको एक Dashboard मिलेगा वहा पर आपको लास्ट में “Olympiad” लिखा हुआ मिलेगा उसके ऊपर एरो रखेंगे तो आपको “Add Student” का ऑप्शन मिलेगा तो उसके ऊपर आपको क्लिक करनाह है.

CSC Olympiad Service Start | How To Registration in CSC Olympiad | How it Work full Information

4. अब यहाँ पर आपको स्टूडेंट का Registration करना है. आपको स्टूडेंट की जो माहिती मांगी गई है वो सारी आपको देना है.

CSC Olympiad Service Start | How To Registration in CSC Olympiad | How it Work full Information

5. सभी माहिती भरने के बाद आपको Submit करना है. उसके बाद आपको payment करना होगा. payment आपके CSC वोलेट से कटेगा.

6. अब यहाँ पर आपको 125 रु का payment CSC Wallet से कटवाना होगा.

7. Payment हो जाने के बाद आपको Dashboard में जाके Olympiad के ऊपर क्लिक करके View Student e ऊपर क्लिक करना है. यहाँ पर आपको Get Credential के ऊपर क्लिक करना है.

8. यहाँ पर आपको Student का Username और Password मिलेगा.

CSC Olympiad
CSC Olympiad

9. अब आपको http://cscolympiad.com/ इस वेबसाइट पर जाके Login करना है.

जैसे आपको ऊपर बताया गया है वैसे सारी प्रोसेस कर लेनी है. आपको स्टूडेंट login करके उसके अन्दर अध्यन करना होगा. आपको सारा काम स्टूडेंट login में ही करना है. और यहाँ से ही आपको online Exam देनी है.

उम्मीद है आप सभी को मेने जो information दी है वो सही और उपयोगी रही होगी. अगर कोई भूल हो तो बताएगा. और अगर कुछ समज में नहीं आता तो भी आप हमें कमेन्ट कीजियेगा हम आपको उसका सलूशन भी देंगे. आपको निचे एक विडियो मिलेगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपको कैसे Registration कर सकते है. उस विडियो में आपको सभी चीजे Prectical में बताया गया है.

Leave a Comment