CSC Aadhaar Update / Correction Center Registration Information in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे CSC आधार अपडेट रजिस्ट्रेशन के बारेमे. आज कल आम जनता को आधार कार्ड को अपडेट करने के किये काफी परेशानी होती है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है की अब CSC VLE के द्वारा आधार अपडेट का कम चालू किया जायेगा. यह सर्विस किन किन को मिलेगी और कैसे मिलेगी उसके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक सबकुछ पढ़े ताकि कोई भी टोपिक मिस ना हो आपसे.
Aadhaar Update का कार्य करने के लिए अब CSC SPV को अनुमति दे दी है. अभी देश में 20,000 CSC Aadhaar Update Center को खोला जायेगा. आगे इस आर्टिकल में हम आपको इसे जुडी सारी माहिती आपको देंगे.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

CSC Aadhaar Update Center Open
CSC Aadhaar Update Center Open

जब आधार कार्ड बनाना चालू हुआ था तब आधार कार्ड CSC के माध्यम से ही बनाया जा रहा था. लेकिन कुछ कारण वश यह सर्विस CSC से वापस लेली गई थी. उसके बाद लोगो को आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशानी होने लगी इसी को ध्यान में रखते हुए अब CSC के माध्यम से आधार अपडेट का कार्य चालू होने जा रहा है.

अभी हाल ही में Aadhaar Card Printing की सर्विस चालू की गई है. जिसमे अब CSC VLE के द्वारा Aadhaar Card को download करना चालू हुआ है.

भारत में अभी 3.9 लाख VLE (Village Level Entrepreneurs) कोमन सर्विस सेंटर सला रहे है. यह सारे VLE गाँउमें कही सारी सरकारी सर्विस चलाते है. जिसमे Train Ticket Booking, Bus Ticket Booking, Passport Service वगेरे चालू है.

अब CSC VLE के माध्यम से Aadhaar Card Update का कार्य बहुत ही जल्द होने वाला है. इस सर्विस के माध्यम से आप आधार कार्ड में Address, Date of Birth, Name, Mobile Number, Email को सुधार कर सकेंगे.

अभी आप आधार कार्ड को अगर अपडेट करवाना हो तो Bank Branch में जाके करवा सकते है. या फिर Post Office, UIDAI सेंटर जाके भी करवा सकते है. लेकिन बहुत जल्द आप CSC सेंटर जाके भी आधार कार्ड को अपडेट करवा सकेंगे. एसा दिनेश त्यागी सर ने बताया है.

पहले भी CSC VLE इस यह काम कर सुके है लेकिन सप्टेम्बर 2017 को यह काम CSC के माध्यम से होना बंध हो गया था. क्यों की पहले भी इस में CSC VLE काम कर सुके है इस लिए इस में काम करना बहोत आसान होगा. लेकी साथ ही आपको यह प्रश्न भी हो रहा होगा की यह सर्विस सभी को मिलेगी या फिर किन किन को मिलेगी तो इसके बारे में हम आपको आगे बताएँगे.

IT मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने कहा था की वो इस सर्विस को बहोत ही जल्द चालू करवाएंगे. और अभी हाल ही में उन्होंने अपने Twitter में Tweet करके भी बताया था.

CSC Aadhaar Update Center किन किन को मिलेगा.

अब बात करते है की आधार कार्ड अपडेट का कार्य किन किन लोगो को मिलेगा. अभी जैसे जानकारी मिल रही है वैसे अभी देश में कुल 20,000 सेंटर को खोला जायेगा. यह सर्विस उन VLE को मिलेगी जो Bank Mitra है यानि जिसके पास BC Point है उसे आधार Update का काम मिलेगा. सभी Bank Mitra को यह काम नहीं मिलेगा. जिस ने ज्यादा काम किया होगा उन्हें ही यह सर्विस मिलेगी.

Aadhaar Demographic Update Service (UCL)

अभी हाल CSC के माध्यम से सिर्फ Aadhaar Demographic Update Service को ही चालू किया जाने वाला है.

बहुत जल्द आपको CSC Portal पर इसका लिंक भी दे दिया जायेगा. वहा से आप रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

में आप से गुजारिश करूँगा की आप CSC Portal के अलावा कही दूसरी जगह से रजिस्ट्रेशन मत करियेगा. वर्ना आपका डाटा चोरी हो सकता है. अगर CSC के ओफिसिअल पोर्टल पर चालू हो तभी करियेगा.

बहोत जल्द Aadhaar Demographic Details के हेतु Aadhaar Update Center के लिए रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया जायेगा.

CSC Aadhaar Update Center खोलने के लिए जरुरी डोक्युमेंट

आपको अगर CSC Aadhaar Update Center खोलना है तो आपको कुछ जरुरी डोक्युमेन्ट्स चाहिए होगा जो आपको निचे बताया गया है.

1. VLE Bank BC Code

अगर आप किसी भी बैंक में BC यानि बैंक मित्र है तो आपको यह सर्विस का लाभ दिया जायेगा. अगर आपने BC के तोर पर ज्यादा काम किया है तो आपको यह सर्विस जरुर मिलेगी. आपको BC Code और अपना Certificate देना होगा.

2. Aadhaar NSEIT Operator and Supervisor Certificate

दुसरे नंबर पर है की आपको Aadhaar Update / Corraction Center खोलना है तो आपको Aadhaar NSEIT में एक Exam को पास करना होगा. (NSEIT में Exam और रजिस्ट्रेशन कैसे करना है उसके बारे में बहोत जल्द आपको आर्टिकल और YouTube विडियो मिलेगा)

3. Supervisor / Operator Police Verification 

जैसा की अगर आप CSC आधार Corraction सेंटर खोलना चाहते है तो आपको Supervisor अथवा Operator का Police Verification भी देना होगा. या सर्टिफिकेट 3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए.

4. VLE Aadhaar Card

आपको यहाँ पर जो Operator या फिर Supervisor है उनका आधार कार्ड की एक कोपी देनी होगी.

5. एक laptop और एक Color Printer 

इस सर्विस को चालू करने के लिए आपके पास एक अलग से Laptop होना चाहिए और एक Color Printer होना चाहिए. ताकि आप Costomer को प्रिंट दे सको.

6. Iris Device Or Fingerprint Device 

Aadhaar Update / Correction करने के लिए आपके पास Iris Device (आँखों को स्केन करने के लये एक उपयोग में लिया जाता है) होना चाहिए. और उंगलियों को स्केन करने के लिए एक Fingerprint Device (हाथो की उंगलियों को स्केन किया जाता है) होना चाहिए.

7. Fast Internet Connection

Aadhaar Update /  Correction ऑनलाइन किया जाता है इसलिए आपके पास Fast internet Connection होना चाहिए.

8. CCTV Camera For Monitoring 

सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए आपके सेंटर पर आपको 10 CCTV Camera लगाना होगा. ताकि अगर कोई problem हो तो उसे ठीक किया जा सके. बिना CCTV Camera के आप Aadhaar Update सेंटर नहीं खोल सकेंगे.

9. 5 लोग बैठ सके उसके लिए Waiting होल 

आपके सेंटर पर Costomer को बेठ ने के लिए आपको 5 बेठ सके उतनी सिट का इंतजाम करना होगा.

10. Wheelchair For Divyang

आपका CSC Center अगर जमीन से थोडा ऊपर है.तो आपको दिव्यांग के लिए Wheelchair का इंतजाम करना होगा.

11. Token System

आपके CSC Center में आपको भीड़ को मेंटेन करने के लिए Token की व्यवस्था करनी होगी.

Aadhaar Update Center खोलने के लिए कितने पैसे लगेंगे?

दोस्तों, यदि आप सोच रहे है की आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए कितने पैसे लगेंगे तो में आपको बतादू के Aadhaar Update Center खोलने के लिए कोई भी पैसा नहीं लगता.

अगर आपको कोई पैसे देके आधार सेंटर खरीद ने के लिए कहे तो आपको खरीदना नहीं है. कोई भी अगर आपको आधार सेन्टर खोलने के लिए पैसे की मांग करे तो आपको देना नहीं है.

When Start Aadhaar Update / Correction Center Registration 

अभी हाल आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए कोई Registration चालू नहीं हुआ है. लेकिन बहोत जल्द आपको CSC Portal में इसको Live कर दिया जायेगा.
अभी हाल तो सिर्फ वही लोग इसमें काम कर पाएंगे जिसके पास Bank BC है.
उम्मीद करता हु की आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ जानने को मिला होगा. इस आर्टिकल को लिखने में काफी महेनत लगी है. सभी आर्टिकल को लिखने में महेनत लगती है. सही सही माहिती को इकठा करना और उसके बाद इसको लिखना इन सब में काफी टाइम लगता है. लेकिन में आपको इसी तरीके के आर्टिकल आपको देता रहूँगा. अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समज में नहीं आता तो आप हमें कमेन्ट में बता सकते है. 

Leave a Comment