Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi – आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना OTP डाले 2020

नमश्कार दोस्तो,आजके इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बिना OTP डाले आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे. Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi अगर आपका आधार कार्ड कही खो गया है और आप आपको उसे अर्जंट चाहिए तो आप उसे डाउनलोड कर सकते है लेकिन यह सर्विस के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. लेकिन आज जो प्रोसेस में आपको बताने वाला हु उसमे अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो भी आप उसे डाउनलोड कर सकते हो. आधार कार्ड बिना OTP के डाउनलोड कैसे करना है उसके बारे में आपको निचे बताया गया है.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 

Aadhaar Card Download with Auth Face

लोगो को होने वाली मुश्केली को ध्यान में रखते हिये UIDAI के द्वारा एक नयी सर्विस चालू की गई है जिसमे अगर आपका आधार कार्ड कही खो गया है और आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. 
 
इस सर्विस की मदद से आप अपने आधार कार्ड को आपके Face से डाउनलोड कर सकेंगे. जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड करना हो तब आपको अपना Face webcam में दिखाना होगा और उसके बाद आपके Face को Verify किया जायेगा और Face Verify होने के बाद आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. 
 
इसे कैसे करना है वो सारी प्रोसेस आपको निचे दी गई है. आप इस प्रोसेस को फोलो करके अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. इस डाउनलोड करने के लिए आपके पास कुछ उपकरण होना चाहिए होगा. क्या क्या उपकरण होना चाहिए वो आपको निचे बताया है.
(नोंध :- यह सर्विस हर दिन नहीं होती इस लिए आपको जब ये सर्विसचालूहोगी तभी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे) 
 

बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी सामान

अगर आप इस सर्विस को Use करना चाहते है तो आपके पास जरुरी सामान होना चाहिए.
  • आपके पास एक कंप्यूटर / लेपटोप होना चाहिए 
  • आपके पास एक Webcam होना चाहिए

 

आपके पास ऊपर दिए गए दोनों उपकरण होना चाहिए. अगर यह दोनों उपकरण आपके पास होगा तो ही आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे. अगर यह दोनों चीजे आपके पास है तो आपको आगे की प्रोसेस करनी है.

Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi

अब में आपको स्टेप बाय स्टेप सारी प्रोसेस बताता हु की आप कैसे Aadhaar Card Download कर सकेंगे वो भी Without OTP डाले. 
 
 

Aadhaar Card Download Link : Click Here

 

स्टेप 1 :-

सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in/ यह वेबसाइट पर आ जाना है. आप इसे वेबसाइट पर आयेंगे तो आपको यहाँ काफी सारी सर्विस मिलेगी. आपको यहाँ पर “Download Aadhaar” के ऊपर क्लिक करना है. 
 
(नोंध :- ध्यान रहे आप जब यहाँ क्लिक करेंगे तो आपको हर बार Auth Face नहीं दिखायेगा. इस लिए आपको निचे जैसा फोटो दिख रहा है वैसा दिखे तभी आप इस सर्विस को इस्तेमाल कर सकते है)
 
Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi - आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना OTP डाले 2020

स्टेप 2 :-

अब आपको यहाँ पर “Face Auth” लिखा हुआ मिलेगा. अगर आपको “Face Auth” लिखा हुआ मिले तो ही आपको आगे की प्रोसेस करनी है वर्ना आपको थोड़े टाइम के बाद फिर से Try करना है.
 
अगर आपको “Face Auth” लिखा हुआ मिलता है तो आपको निचे दिए गए फोटो में जैसा बताया है वैसे आपको आधार नंबर डालना है और उसके बाद आपको Captcha Code डालके Face Auth के ऊपर क्लिक करना है.
Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi - आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना OTP डाले 2020

स्टेप 3 :- 

अब आपको यहाँ Instruction दिया गया है आपको निचे दिए गए फोटो में जैसा बताया है वैसे आपको कैमरा को Adjust करना है.
Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi - आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना OTP डाले 2020

स्टेप :- 4

अब आपको यहाँ अपने Face को Verify करवाना है. यद् रहे आपका Webcam PC के साथ जुदा होना चाहिए. आपको अपने face को Capture करवाना है. 
 
Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi - आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना OTP डाले 2020

स्टेप :- 5

Face Capture होने के बाद आपको निचे दिए गए फोटो में जैसा बताया है वैसे आपको दिखाया जायेगा.
Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi - आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना OTP डाले 2020

स्टेप 6 :-

अब आपको दो Option Select करना है. उसके बाद आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने का Option मिलेगा.
 
 
Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi - आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना OTP डाले 2020

स्टेप 7 :- 

अब आपको यहाँ पर “Veriy and Download” के ऊपर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपका आधार कार्ड बिना OTP के डाउनलोड हो जायेगा. 
 
 
Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi - आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना OTP डाले 2020

 

ऊपर जैसे आपको बताया है वैसे आपको सारी प्रोसेस करनी है. अगर आप सही तरीके से सारी प्रोसेस करते है तो आप आधार कार्ड को बिना OTP के डाउनलोड कर सकेंगे. 
उम्मीद करता हु आपको यह आर्टिकल से काफी मदद मिली होगी. आपको एसे ही आर्टिकल हमारी तरफ से मिलते रहेंगे. अगर कोई सुजाव हो तो निचे कमेन्ट बोक्स में जरुर बताना. जय हिन्द…..

Leave a Comment