Affiliate Marketing क्या होता है और इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है?

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Affiliate Marketing क्या होता है और उसे आप पैसे कैसे कमा सकते है. इंडिया में और बहार के कही सारे देशो में Affiliate Marketing से लोग पासे कमाते है. इस आर्टिकल में हम समजेंगे की Affiliate Marketing को शरु करके आप काफी सारे पैसे कैसे कमाएंगे. Affiliate Marketing क्या होता है और इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है पूरी जानकारी देंगे.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing
आज का जमाना पूरा ऑनलाइन हो चूका है. लोग अपना अधिकतम समय मोबाइल और कम्प्यूटर पर ही बिताते है एसे में e-commerce वेबसाइट पर से लोग ऑनलाइन चीजे ज्यादा खरीदते है. आपको हर एक वो चीज जो आप दुकान से या फिर मोल से खरीदते है वह आपको ऑनलाइन भी मिलती है. तो लोग उसे ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है. और एसे ऑनलाइन खरीदी ज्यादा हो इस लिए ये सारी बड़ी बड़ी कम्पनिया Affiliate Marketing करवाती है ताकि अपने किसीभी प्रोडक्ट को लोगो तक ज्यादा से ज्यादा पहोचा सके. 

Affiliate Marketing क्या होता है?

एफिलियेट मार्केटिंग को अगर सिंपल भाषामे आपको समजाये तो मानलीजिये कोई एक बड़ी कंपनी है और वह कंपनी के अन्दर आप एक सेल्स मेन है. सेल्स मेन का काम होता है कंपनी के प्रोडक्ट को लोगो तक पहोचाना. यह सेल्स मेन जो प्रोडक्ट लोगो तक पहोचता है उसके बदले उसे कंपनी की तरफ से कमिशन मिलता है. तो इसी तरह से बड़ी बड़ी e-commerce वेबसाइट Affiliate Marketing करवाती है. मान लीजिये आप amazon के लिए Affiliate Marketing करते है तो अगर आप अपनी amazon की Affiliate की लिंक अपने किसी दोस्त को या अपनी ऑडियंस को Reffer करते है और उस लिंक से वो उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है. तो उस प्रोडक्ट का जितना कमिशन लगता है वह आपके Affiliate Account में आजाते है.

कौन कौन सी e-commerce वेबसाइट Affiliate Marketing करवाती है?

Affiliate Marketing बेसिकली अभी बड़ी बड़ी e-commerce वेबसाइट पर कर सकते है. निचे आपको सभी वेबसाइट के बारे में बताया गया है.

  • Amazon
  • Flipkart
  • Bluehost Affiliate Program
  • ebay Partners
  • Shopify Affiliate Program
  • Clickbank
  • Rakuten Marketing Affiliates
  • MaxBounty Affiliate Network
  • Leadpages Partner Program
  • Tapgerine
  • StudioPress Affiliate Website
  • CJ Affiliate Publisher’s Program
  • ConvertKit Affiliate Program
ऊपर जैसे आपको बताया गया है वैसे आप कही सारी वेबसाइट पर  Affiliate Marketing कर सकते है. इन सभी वेबसाइट पर आपको अलग अलग कमिशन मिलता है. आपको जो सही लगे उस वेबसाइट पर आप Affiliate Marketing करे.

Affiliate Marketing में आपको कमिशन कितना मिलता है?

आप अगर Affiliate Marketing में आते है तो आपको सभी जगह पर कमिशन है वो अलग अलग मिलेगा. आप कोई भी वेबसाइट में Affiliate Marketing कर सकते हो.

Affiliate Markpalace क्या होता है?

हमारे यहाँ कुछ इसी कम्पनिया है जो किसी प्रोडक्ट के केटेगरी के हिसाब से अलग अलग Affiliate program offer करवाती है. इसे हम Affiliate Markpalace कहा जाता है.

Affiliate link को कैसे बनाते है?

आप जब कोई वेबसाइट की Affiliate Marketing करते है तो आपको Affiliate account मिलता है जिसमे आप कही सारे काम कर सकते है. आप उस e-commerce वेबसाइट का Affiliate link बना सकते है. और उसे आप कही भी शेर कर सकते है.


Affiliate link को कहा पर शेर कर सकते है?

Affiliate Marketing से पैसे कमा ने के लिए आपके पास Social Network होना चाहिए और उसमे आपके पास अच्छे खासे फोलोवर्स होने चाहिए. आपके पास अगर कोई वेबसाइट है तो आप उसे अपनी वेबसाइट पर Affiliate link शेर कर सकते है. अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छे विजिटर्स आते है तो आप काफी सारे पैसे इस की मदद से कमा सकते है.


कौन सी Affiliate Marketing वेबसाइट पर सबसे ज्यादा पैसा मिलता है?

अगर आप सही से Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपको कहा पर Affiliate Marketing करना है वो आपको पता होना चाहिए. क्यों की आप अगर ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप सही Affiliate Marketing का चयन करे. में आपको अपनी राय दू तो आप Amazon Affiliate Marketing करना चाहिए. क्यों की यहाँ पर आपको काफी सारा पैसा कमा सकते है. यहाँ पर आपको अच्छा खासा कमिशन मिलजाता है. 


Affiliate Marketing
Affiliate Marketing

Affiliate Marketing हम कितने पैसे कमा सकते है?

दरअसल हम Affiliate Marketing से काफी सारे पैसे कमा सकते है. उतना पैसा की आप चोच भी नहीं सकते है. अगर आप वेबसाइट बनके Affiliate Marketing करते है तो आप बहोत सारे पैसे कमा सकते है. आप Affiliate Marketing से काफी अच्छा पैसा मिलता है.


Leave a Comment