Artificial intelligence (AI) क्या है और उसका क्या महत्व है

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की what is Artificial intelligence in Hindi यानि कृत्रिम बुध्धिमता क्या होती है. आप सब को पता ही होगा की इस दुनिया में सबसे बुध्धिमान (intelligence)  मानव ही है. मानव अपने intelligence की वजह से इस पृथ्वी पर सबसे सर्वोच्च स्थान पर है.  Artificial intelligence क्या है और उसका क्या महत्व है आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे.
Artificial intelligence (AI) क्या है और उसका क्या महत्व है
दुनिया में सबसे ज्यादा Intellligence हम इन्सान है. इंसानों ने इस पहिये से लेकर रोकेट तक कही अविष्कार किये है. लेकी हमने कुछ एसा भी अविष्कार किया है जो आगे चलकर हम इंसानों को ही खतरा हो सकता है. या अविष्कार हमारे जितने या हमसे भी Intelligence हो सकते है.
आज के टाइम में मानव ने काफी सारी सिध्धिया प्राप्त की है जैसे technology, space research इत्यादि. यह सारी सिध्दिया प्राप्त करने में Human Brain का सबसे बड़ा काम है. इस Human Brain से मनुष्य ने कही सारे अविष्कार करे है. इन सारे आविष्कारो ने मनुष्यों को आगे पढ़ने में काफी मदद मिली है. एक समय था जब कोम्प्यूटर बनते थे तब किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी की एक दिन हमारे पास Smartphones होगा और वो हमारे जीवन के रोजबरो की एक्टिविटी में काम आएगा.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Smartphones हमारे जीवन का हिस्सा ही नहीं बल्कि हमारे सभी काम में काफी मदद करता है. इस की मदद से हमारा ज्यादातर काम बहोत आसन हो गया है. पिछले कुछ सालो में technology में काफी बढ़ावा हुआ है. Computer Science के कुछ Scientist  ने AI Concept को तैयार किया और उसे दुनिया के सामने रखा. इसका मूल मकसद Computer Controlled robot बनाना था जो बिलकुल मनुष्यों की तरह सोच सके और किसी भी समस्या का हल निकाल सके. 
अगर इस तरह के Computer का अविष्कार हुआ तो मनुष्यों के लिए खतरा भी हो सकता है. क्योकि दुसरे Scientist का एसा मानना था की इस तरह की technology से मनुष्य जीवन को खतरा है. खेर Artificial intelligence technology से मानव जीवन को फायदा होगा या नुकसान वो तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

कृत्रिम बुध्धिमता क्या होती है (What is Artificial intelligence in Hindi)

Artificial intelligence यानी कृत्रिम बुध्धिमता. यह Computer Science की एक शाखा है और वो इसी machine बना रही है जो एक मनुष्य की तरह सोच सके और खुदसे निर्णय ले सके. जैसे Learning, speech recognition, problem-solving और Planning इत्यादि.
इस तरह की technology से एक एसा Computer Controlled Robot बनाने की योजना है जो बिलकुल एक Human Brain की तरह सोच सके. एसा करने के लिए लगातार मेहनत की जा रही है.
कुल मिला कर Artificial intelligence एक एसा Concept है जिसकी मदद से एक एसी machine बनाई जा रही है जो हमारे environment से Interact हो सके और मिलने वाले डेटा से खुद की बुध्धिमता से कार्य कर सके. अगर AI Concept और भी मजबूत होता है तो हमारे काम आसन हो जायेंगे. जब आपको कोई problem होगी तो उसके बारे में वो सोच के बताएगा.
आज के टाइम में AI के बारे में जानने के लिए लोग बहोत उछुक है. AI बहुत लोक प्रिय विषय बन चूका है. लोग इसके बारेमे जानना चाहते है. 
Artificial intelligence मूल रूप से एक machine की सोच ने और सिखने की क्षमता है. यह हमारे ऊपर आधारित है की machine को कितना capable की वह खुद किसी समस्या को इंसानों की तरह सोच सके और Acting, Thinking, ओअर learning कर सके.

Artificial intelligence के कुछ Example

आज के इस टाइम में कही सारे Business में Artificial intelligence का उपयोग किया जा रहा है. हाल में कई सारी companies ने machine learning apps में निवेश किया है और अपने Gadgets में इसका इस्तमाल किया गया है. एसे ही कुछ apps के बारे में हम आपको बताते है. 

1. Telsa

Artificial intelligence न केवल Smartphones में उपलब्ध है बल्कि Automobile भी इसकी और बढ़ रहे है. अगर आप कार Geek है तो आप इसके बारे में जरुर जानते होंगे. ये सबसे best Automobile में से एक है. इस technology से self Drive Car का अविष्कार हुआ है. Telsa की मदद से Car Self Driving करती है. एसी ही और कही सारी Car का अविष्कार हो रहा है.

2. Siri 

Siri के बारे में आपमें से बहोत सारे लोगो ने सुना होगा. दरअसल यह Apple द्वारा बनाया गया है. यह Apple का Personal Assistant है. यह AI का ही एक प्रकार है. इसे आपको Hey Siri बोलना होता है और वो आपको जवाब देती है. हलाकि यह सिर्फ iPad और iPhone में ही उपलब्ध है. Siri आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए machine learning technology का इस्तमाल करती है. अगर आप Hey Siri कहेंगे तो वो Message Send कर सकती है Internet से इनफार्मेशन बता सकती है.

3. Google Mape

Google कही सारी जगह पर AI का इस्तेमाल करता आया है. लेकी Google Mape में AI का सही इस्तेमाल किया है. अगर आपको किसी भी जगह जाना हो तो आप Google Mape में जायेंगे और Search करेंगे तो आपको Google Mape रास्ता दिखने के लिए AI Enabled Mapping के साथ Giant’s technology का इस्तेमाल करके आपको सही Route बताता है. अभी Google द्वारा AI में और बदलाव करके उसमे Advance technology का उपयोग करके Artificial intelligence को और बढ़ावा देने की योजना बनाई है.

Artificial intelligence (AI) क्या है और उसका क्या महत्व है

AI की शरुआत 

AI की शरुआत सन 1950 से ही होगई थी. जब Electronic Computer बनना Start हुआ तभी Artificial intelligence के क्षेत्र में Research होना शरु हो गया था. इसके बाद भी कही दशको तक यह कोशिश जारी रही की कोई Robot किसी Human Brain की तरह सोच सके लेकी इसकी कोई कड़ी जुड़ नहीं पाई. आगे चलकर एक खोज हुई जिसमे AI के विकास में काफी बढ़ावा हुआ वो थे Norbert Wiener को माना जाता है.

AI Application

AI का अलग अलग क्षेत्र में काफी मायने में इस्तेमाल किया जा रहा है. आये देखते है की Artificial intelligence का इस्तेमाल कहा किया जा रहा है और कैसे किया जा रहा है.

1. AI in Business 

AI का इस्तेमाल कई सारे Business में क्या जा रहा है. कई सारी कंपनी अपनी Websites में Chatbots का इस्तेमाल कर रही है. इसे उनके Customer को जल्दसे जल्द सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. Chatbots machine learning Concept पर काम करता है. machine-learning algorithm का अब analytics के साथ एकीकृत किया जा रहा है.

2. Finance 

AI के का Finance के क्षेत्र में भी बहोत इस्तेमाल किया जा रहा है. पहले Compnies को Data Anylasis करने में काफी समय और पैसा लगता था लेकिन AI की मदद से आब इन सारे कामो को बहोत ही आसानी से किया जा सकता है.

3. Manufacturing 

इस तरह के काम में ज्यादा समय और बहोत लोगो की जरूरत रहती है. क्योकि किसी वस्तु को बनाने के लिए किसी एक व्यक्ति से नहीं होती. इस लिए अब AI की मदद से Robot द्वारा यह सारे काम किया जाता है. यह सारे Robot को चलाने के लिए machine learning का इस्तेमाल किया जाता है. पहले एक काम करने के लिए ज्यादा लोगो की जरूरत रहती थी वही आज एक machine की मदद से बहोत जल्द और बहेतरीन तरीके से किया जाने लगा है.

4. Healthcare

अब AI का इस्तेमाल Hospital में भी किया जाने लगा है, ताकि कम समय में किसी मरीज का इलाज हो सके. IBM Watson एक बहुत Famous healthcare technology है. इसे मरीजो की बीमारी को बहुत जल्द से इलाज किया जाता है. अब Common बीमारियों ले लिए Health assistants भी आ गए है. इसकी मदद से आम लोग उनकी बीमारियों का इलाज करवा सकते है. एसी कही सारी machine का अविष्कार किया जा रहा है जिसे आने वाले समय में healthcare industry में उपयोग में लिया जाये और ये सारी machine AI concept पर काम करेगी.

Artificial intelligence हमारे लिए कितना फायदे मंद होगा

दिनबदिन Artificial intelligence का इस्तेमाल काफी बढ़ रहा है और उसमे ज्यादा से ज्यादा विकास हो रहा है. मनुष्य AI पर आधारित machine पर धीरे धीरे ज्यादा आदि बन रहे है. यह machine हमारी जरूरियातो को पूरा करता है. इसलिए हम मनुष्य इसके ज्यादा आदि हो चुके है. हम हमारी जरूरतों को पूरा कर सके इस लिए Artificial intelligence technology को और भी advance और शक्तिशाली बना रही है ताकि हम आने वाले समय में कठिन से कठिन कम बड़ी ही आसानी से कर सके. Artificial intelligence technology आने वाले समय में हो सकता है की मनुष्य से भी ज्यादा intelligence हो जाये और इसे मनुष्य को खतरा भी हो सकता है. इस लिए हमें इन सारे machine पर हमारा Control बने रहे एसी कोशिश करनी चाहिए.

में उम्मीद करता हु की हमारा यह लेख Artificial intelligence क्या होता है इसके बारे में आप सभी को पता चल गया होगा. हम आपको सही और अच्छी Information देते है ताकि आप दुनिया में होने वाली सभी प्रक्रिया को जान सको. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारे इस website को Subscribe कर सकते हो.

Leave a Comment