CSC के बारे में जाने और सीखे पंजीकरण कैसे करते है हिंदी में

हेल्लो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की आप कैसे कम पैसे में अपना खुदका बिजनेस शरु कर सकते है. CSC बारेमे जाने और CSC में पंजीकरण कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े. CSC के बारे में जाने और सीखे पंजीकरण कैसे करते है हिंदी में. 

आप सब लोग Common Service Center से तो वाकिफ होंगे. अगर नहीं है तो में आपको बता देता हु. Common Service Center यानि CSC Center. अगर आपके पास CSC (Common Service Center) है तो आप सरकारी सभी तरह के काम कर सकते है जैसे की वोटर आईडी, आधार कार्ड, Finance, वगेरे. आज में आपको बताऊंगा की आप इसमें कैसे आवेदन कर सकते है.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

CSC में आवेदन करना बहुत ही आसन है. निचे आपको सभी स्टेप मिल जायेगा. अगर आपको समज ना आये तो आपको निचे मेरी youtube चेनल का लिंक दे दूंगा. आप उसे देख लीजियेगा.

CSC के बारे में जाने और सीखे पंजीकरण कैसे करते है हिंदी में

CSC क्या है ?

CSC का पूरा नाम Common Service Center है. यह संस्था भारत सरकार के सभी काम करने के लिए बनी है. यह संस्था गांव में E-Governance Service उपलब्ध कराती है. जिसकी मदद से आप सभी Digital काम गांव से ही कर सकते है. इस संस्था का मुख्य उदेश्य गाँव को Digital बनाना है. CSC (Common Service Center) आपको बहुत सारी सर्विस उपलब्ध कराती है. CSC (Common Service Center) की मदद से भारतीय नागरिको को गाँव में बैंकिंग, कृषि, मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य जेसी सुविधा उपलब्ध कराती है. 

CSC (Common Service Center) का मुख्य उपदेश

    ग्रामीण क्षेत्र को विकसित करना है. गाँव में सभी लोगो को इंटरनेट और डिजिटल साक्षरता के बारेमे जागृत करने का है. इसके लिए CSC में PMGDISHA का काम शरु किया गया जिसकी मदद से गाँव में रहने वाले अशिक्षित युवा ओ को डिजिटल साक्षरता के बारेमे बताया जाये.

    CSC के मुख्य कार्य

      1. पेन कार्ड बनाना
      2. आधार कार्ड
      3. वोटर आईडी कार्ड
      4. पासपोर्ट
      5. विमा
      6. बैंकिंग
      7. रिचार्ज
      8. बिल पेमेंट
      9. आयुष्मान भारत कार्ड
      10. जन्म – मृत्यु का प्रमाण पत्र
      और कही सारी सुविधा उपलब्ध कराती है.

      CSC में कम कौन करता है?

        CSC में काम करने के लिए हर गाँव में एक VLE होता है जो गाँव में सरकारी योजनाये और  दुसरे बहुतसे काम करता है. VLE का मतलब होता है Level Entrepreneurship. VLE इस सेण्टर का संसालक होता है. हर गाँव और शहर में एक VLE होता है.

        CSC में Registration करने के लिए क्या जरुरी है?

          CSC में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यकता होनी चाहिए जैसे की आप 18 साल से बड़े होने चाहिए.
          1. आपकी आयु 18 साल की होनी चाहिए
          2. आपके पास एक पेन कार्ड होना चाहिए
          3. एक आधार कार्ड होना चाहिए
          4. आपका एक पासपोर्ट साइज का फोटो
          5. बैंक की पास बुक
          6. आप 10th पास होना चाहिए
          7. म्प्युटर का बजिक नोलेज होना जरुरी है

          CSC सेंटर लेने के लिए कोई शुल्क नहीं होता. इसमें फ्री Registration होता है. लेकिन जब आप VLE के लिए आवेदन करते है तो आपके पास कुछ जरुरी उपकरण होना आवश्यक है.

            CSC में Registration के लिए कौन से उपकरण लगेंगे?

            • आपके पास 2 या उसे अधिक कम्प्युटर होना चाहिए 
            • एक बेटरी बेकप होना चाहिए (कमसे कम 4 घंटे का)
            • एक एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए पेन्ड्राइव होनी चाहिए
            • एक Web Camera होना चाहिए
            • 4G इन्टरनेट होना चाहिए
            • कलर/ब्लेक प्रिंटर
            • एक 12X12 की रूम होनी चाहिए

            CSC से पैसे कैसे कमाए जाते है?

              CSC में कही सारी सर्विस है उस सर्विस में अगर आप काम करते है तो उसका कमिशन आपको दिया जाता है और आप ग्राहक के पास से कुछ शुल्क ले सकते है. 

              CSC में Registration कहा से करे?


                इस में रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करे Click Here

                Leave a Comment