Driving License के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How To Apply For Driving License Online in 2020

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा ना चाहते है तो आपको कैसे उसके लिए आवेदन करना है और कहासे करना होगा उनके बारे में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हु. इस आर्टिकल में आपको सब कुछ बताया जायेगा जो एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते वक्त आपको ध्यान में रखना है. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. 
आजके टाइम में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सरकार ने सख्त नियम लागु कीया है. ऐसे में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. अगर आपके पास ड्राइविंग नहीं है तो आपको भारी जुर्नमा भरना पड़ेगा. तो इस भारी जुर्नमा से बचने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस, गाडी की RC बुक, इन्स्योरंस, वगेरे आपको बनवा लेना है ताकि बादमे आपको कोई दिक्कत ना हो. 

Driving License कैसे बनवाये?

दोस्तों, बहुतसे लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते तो है लेकिन उन लोगो को मालूम नहीं होता की कैसे उसके लिए आवेदन करना है. आवेदन कैसे करना है उनके बारेमे हमने अपनी YouTube चेनल में विडियो के माध्यम से भी बताया है. उसमे काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. आज में आपको आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा की आप ऑनलाइन घर बैठे कैसे आवेदन कर सकते है. क्योकि अगर आप किसी एजेंट के पास से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते है तो वो लोग उकसा काफी चार्ज करते है. तो अगर आप खुद से लाइसेंस बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरुर पूरा पढ़े. 

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

अगर Driving License नहीं है तो कितना जुर्नमा होगा?

आपके पास अगर गाडी चलते वक्त ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और पुलिस आपको पकडती है तो आपको जुर्नमा देना पड़ेगा. वो जुर्नमा 5000 का रखा गया है. अगर आप बिना लाइसेंस के गाडी चलते पकडे जाते है तो आपको 5000 का जुर्नमा लगेगा. तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहोत जरुरी होता है. क्योकि 5000 का जुर्नमा काफी बड़ी राशी होती है. 

Driving License के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप खुदसे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको Parivahan Sarthi नामकी गवर्मेंट वेबसाइट है उसमें से आप आवेदन कर सकते है. वेबसाइट की लिंक में आपको आगे देने वाला हु. उसे पहले समजते है की ड्राइविंग लाइसेंस में आपको क्या क्या करना होगा.

Driving License बनवाते वक्त कौनसे डोक्युमेंट लगेंगे?

जब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपको कुछ जरुरी डोक्युमेंट की आवश्यकता रहेगी. वो डोक्युमेंट आपको तैयार रखना होगा. कौनसे डोक्युमेंट लगेंगे वो आपको निचे बताया गया है.
  1. Living Certificate (Borth Certificate)
  2. Aadhar Card
  3. Passport Size Photo
  4. Self-declaration Form-1 
ऊपर के डोक्युमेंट आपको देना होगा तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऊपर आपको “Self-Declaration Form-1” क्या है उसके बारेमे आपको आगे पता चल जायेगा.

→ अब में आपको स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसके बारेमे बताऊंगा.

Driving License के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले आपको Parivaha Sarthi की ऑफिशियल वेबसाइट (Click Here → Parivaha Sarthi) में जाना है.  इस वेबसाइट में आपको “Driving License Related” के ऊपर क्लिक करना है. आपको निचे एक फोटो मिलेगी  उसके अन्दर आपको मार्क करके बताया गया है.

Parivah Sarthi
Parivah Sarthi
  • अब आपको अपना स्टेट का चयन करना है. आप जिस स्टेट में रहते है उस स्टेट को आप पसंद कीजिये. आपको निचे फोटो में बताया गया है वैसा एक पेज खुलेगा.
Driving License
Driving License

  • अब आपको निचे जो फोटो दिया गया है वैसा पेज खुलेगा. उसमे आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे. उसमे आपको में जैसे बताता हु वैसे करना है. आपको “Apply Online” के ऊपर क्लिक करना है. वहा पर आपको दुसरे ऑप्शन खुलेंगे.
Apply For Driving License
Apply For Driving License
  • अब आपको “New Learning License” के ऊपर क्लिक करना है. आपको नये ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है इस लिए आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

Driving License के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How To Apply For Driving License Online in 2020

  • अब आपको निचे दिए गए फोटो में बताया गया है वैसा एक पेज मिलेगा उसमे आपको फॉर्म भरते वक्त जो स्टेप मिलेंगे उसके बारेमे बताया गया है.
Driving License के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How To Apply For Driving License Online in 2020
  • अब आपको Application form मिलेगा. उस फॉर्म को आप पूरा भर दीजिये. फॉर्म कैसे भरना है उसके बारेमे आपको लास्ट एक विडियो मिलेगा उसमे बताया गया है. आप उस विडियो को देखने के बाद समज जायेंगे की फॉर्म को कैसे भरना है.

Driving License के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How To Apply For Driving License Online in 2020
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको Application को Submit करना है. वहा पर आपको एक PDF में फॉर्म मिलेगा उसको आप Download कर लिजिये. उस फॉर्म में आपको 3 पेज में Form-1 मिलेगा. 
  • अब आपको डोक्युमेंट को अपलोड करना है. डोक्युमेंट की साइज़ 200 KB के अन्दर का होना चाहिए. और File के नाम में कोई Special Characters का Use नहीं करना है.

  • डोक्युमेंट अपलोड करने के बाद आपको Learning License टेस्ट के लिए Slot Book करना होगा. आपको अगर Slot Not Available Next 60 का Error आता है तो आपको हमारी YouTube Channel में जाके उस विडियो को जरुर देखना. उसमे आपको सारी माहिती दी गई है.
  • अब आपको Payment करना होगा. अलग अलग स्टेट में अलग अलग Fees होगी तो आपको अपने स्टेट में जो Fees लागु हो वो Fees भरनी होगी. 
ऊपर जैसे बताया है वैसे आपको सभी स्टेप पूरा करना है. अगर आप ऊपर बताये गए सभी स्टेप फोलो करेंगे तो आप जरुरी खुद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है. तो आप जरुर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है खुद से. 
तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको काफी हेल्पफुल रहा होगा. निचे आपको हमारी YouTube चेनल का विडियो मिलेगा और उसमे आपको हमारा ड्राइविंग लाइसेंस का विडियो मिलेगा.

Leave a Comment