CSC में Election Commission रजिस्ट्रेशन शरु हो चूका है. तो उसमे रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे और कहा से करेंगे उन सभी के बारेमे बताएँगे. इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और समजे.
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
आपको सारी माहिती दी जाएगी. वोटर सर्विस आपके CSC से कैसे चालू करेंगे उसके बारे में बताएँगे. पहले जो लोगो इसमें काम करते थे उनका काम भी बंद हो गया था. और अब उन सब लोगो को इसका रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो इस सर्विस में काम करना चाहते है उन्हें इसमें जल्दी से रजिस्ट्रेशन करलेना है क्यों की यह रजिस्ट्रेशन कभी भी बंद हो सकता है. तो जल्दी से आप इसमें रजिस्ट्रेशन करवा लेना. में आपको निचे स्टेप बाय स्टेप सारी चीजे बताऊंगा.
CSC में Voter ID का काम कौन से स्टेट में चालू किया गया है.
यह सर्विस कुछ स्टेट में ही चालू की गई है. तो यह रजिस्ट्रेशन केवल उन स्टेट में ही होगा जहा पर यह सर्विस चालू की गई है. किन किन स्टेट में यह सर्विस चालू की गई है वह आपको निचे पूरा लिस्ट दिया गया है.
- Haryana
- Gujarat
- Tripura
- Jammu kashmir
- Tamil nadu
- Jharkhand
- Bihar
- Chhattisgar
- Panjab
- Maharashtra
How to Registration For Voter ID Card Print Service in CSC
ऊपर दिए गए स्टेट में यह सर्विस चालू की गई है. अगर आप इनमे से कीसभी स्टेट में रहते है तो आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करलेना है ताकि आप Election Commission में काम कर सके.
अब हम समजते है की इस सर्विस में रजिस्ट्रेशन कैसे करना है. इसकी लिंक कहा से मिलेगी. तो में यहाँ पर आपको इसकी लिंक भी देने वाला हु. रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस आपको निचे दी गई है.
Registration Portal लिंक: Clik Here
Election Card printing in CSC |
- सबसे पहेल आपको ऊपर फोटो में दिख रहा है वैसा पेज मिलेगा. आपको उसमे अपना CSC ID और Password डालना है. उसके बाद Login बटन को पर क्लिक करना है.
Election Commission |
- ऊपर के फोटो में जैसे आपको बताया गया है उसमे आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है. उसके बाद आपको जो मोबाइल नंबर डाला है उसमे आपको एक OTP मिलेगा. उसके बारेमे आपको निचे बताया गया है.
Election Commission in CSC |
- अब आपको ऊपर के फोटो में बताया गया है वैसे OTP डालना है. आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उसमे आपको एक OTP मिला होगा उस OTP को आप इसमें डालिए.
Election Commission |
- अब आपको रजिस्ट्रेशन का पेज मिलेगा इसके अंदर आपको सारी इन्फार्मेशन भरनी है. जो इसके अंदर बताई गई है. आपको Address, PIN Code, वगेरे डालना है.
- यह सब डालने के बाद आपको Register बटन पर क्लिक करना है. और आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
आपको ऊपर बताये गए स्टेप के मुताबिक सभी काम करलेना है. यह सब करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लेट को जायेगा. फिर आपका Application Approval के लिए जायेगा. जब आपका Application Approval हो जायेगा तो आपको. एक मेल के माध्यम से बताया जायेगा. और आपका Election Printing का काम शरु हो जायेगा.
इस सर्विस के अंदर कौन से काम होंगे उनके बारेमे आपको निचे दिए गए फोटो में बताया गया है.
CSC की मदद से Voter ID में कौन से काम हिंगे
ऊपर दिए गए फोटो में आपको दिख रहा होगा की इसके अन्दर आपको कोंसी सर्विस मिलेगी. इस सर्विस की मदद से आप वोटर कार्ड प्रिंट कर सकेंगे. आप नये वोटर कार्ड भी बना सकेंगे. आप वोटर कार्ड में सुधार भी कर सकेंगे.
इसे भी पढ़े : MORPHO RD Service Download | Morpho का ड्राईवर Install कैसे करे
हमारे YouTube के Video के माध्यम से समजे की Registration कैसे करना है.