Lockdown में जाना है घर से बहार, ऐसे करे COVID-19 E – Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन

आज हम आपको बताएँगे की लोकडाउन के समय में आप COVID – 19 E – Pass कैसे बना सकते है. सभी राज्य ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन ई – पास बनाने के लिए सुविधा दी गई है. आप अपने घर बैठे इस पास के लिए आवेदन कर सकते है.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Lockdown E-Pass
Lockdown E-Pass

भारत में 14 अप्रैल तक लोकडाउन था लेकी अभी उसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दोरान आपात कालीन सेवाओ के लिए ई – पास सुविधा को जारी की गई है. इस वाइरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है. इस समय पर आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले लोगो को और इमरजेंसी के लिए E – pass जारी किया गया है. इस पास की मदद से आप बहार जा सकते है. इस ई – पास को आप घर बैठे ऑनलाइन बना सकते है. हम आप को सभी राज्य की वेबसाइट भी बताने वाले है.
इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे ई – पास को कोंसी वेबसाइट से करते है उसके बारे में बताएँगे. सभी राज्य सरकार ने अपनी स्टेट की website पर लाइव कर दिया है, कोनसे स्टेट में कोंसी वैबसाइट है इसे जानने के लिए निचे देखे.
अब हम आपको बताते है की आप कैसे ई – पास के लिए आवेदन करेंगे.

How To Apply For Lockdown E – Pass?

1. सबसे पहेले आपको अपने स्टेट की ऑफिशियल वैबसाइट में जाना है. (सभी स्टेट के वैबसाईट की लिंक निचे है.)
2. इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा, उसके ऊपर क्लिक करना है.
3. यहाँ पर आपको ई – पास क्यों चाहिए? उसके बारे में पूछा जायेगा. सभी राज्य में अलग अलग माहिती मांगी जा सकती है. साथ ही आपको कुछ डोक्युमेंट भी देना होगा जिसमे आपके पास से आधार कार्ड, फोटो, मेडिकल सर्टिफिकेट, जैसे डोक्युमेंट होंगे.
4. आपको सारी माहिती भरने के बाद लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करना है. सबमिट करने के बाद आपकी माहिती को चेक किया जायेगा. उसके बाद आपको पास मिलेगा.
5. हो सकता है आवेदन करते बक्त आपसे कोई गलती हो गई तो आप आपके एरिया के पोलिस स्टेशन जाके उसे ठीक कर सकते है.

  • आवेदन का स्टेटस कैसे जाने? (How To Check Application Status?)

1. आपने आवेदन सही तरीके से भर दिया है उसके बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस जानना चाहते है तो जब आप ने फॉर्म भरा था तब आपको एक यूनिक आइडी मिलता है. उसकी मदद से आप आवेदन का स्टेटस जन सकते है.
2. आपका आवेदन वेरिफय होने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक SMS के द्वारा आपको आपको सूचित किया जायेगा.
3. यह E – Pass को आप प्रिंट भी कर सकते हो. जब आप बहार जाये तब आप इस इ – पास का इस्तेमाल कर सकते हो.
आब आपको बताते है की कौनसी वैबसाईट से आप आवेदन कर सकते है. निचे आपको सभी राज्य की वैबसाईट की लिंक दी गई है उसमे से जा आपका राज्य है उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने स्टेट की वैबसाईट पर जा सकेंगे.

राज्य :

आपको ऊपर सभी राज्य की वेबसाइट की लिंक आपको दी गई है. इस की मदद से आप ई – पास के लिए आवेदन कर सकते है. आपको यह इन्फार्मेशन अच्छी लगी हो तो आप हमें इस वेबसाइट पर फोलो कर सकते है या फिर आप हमें हमारी Youtube Channel को Subscribe कर सकते हो. दोनों जागे पर आपको इसी तरीके की नोलेज मिलती रहेगी.

2 thoughts on “Lockdown में जाना है घर से बहार, ऐसे करे COVID-19 E – Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन”

  1. क्या ‌एक ही जिले एक जगह से दुसरी जगह जाने के लिए ‌ई-पास कि आवश्यकता है क्या

    Reply

Leave a Comment