MORPHO RD Service Download | Morpho का ड्राईवर Install कैसे करे

नमस्कार, आप सभी ने Morpho Device के बारेमे तो सुना ही होगा. Morpho Device को कहा पर इस्तमाल किया जाता है और किस लिए इस्तमाल किया जाता है उसके बारेमे आज इस आर्टिकल में बताएँगे. इस डिवाइस को अगर आप खरीद ते है तो खरीदने के बाद आप उसे कैसे use करेंगे और उसके Driver को कहा से Download करना है उन सभी के बारे में आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताया गया है. तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्यों की आपको इस आर्टिकल से काफी मदद मिलेगी. 

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Morpho Device
Morpho Device

Morpho Device क्या होता है?

सबसे पहले समजते है की Morpho Device क्या होता है, दरअसल यह डिवाइस एक BIOMETRIC उपकरण है. इस डिवाइस की मदद से काफी सारे काम किये जाते है. इस डिवाइस की मदद से आपके उंगली के निशान लिए जाते है. 

Morpho Device को कहा पर Use किया जाता है?

अब में आपको इस डिवाइस को कहा पर Use किया जाता है वो बताऊंगा. इस डिवाइस को जब आप कोई सिम कार्ड खरीदने के लिए जाते है तो वहा पर इस की मदद से आपकी फिंगरप्रिंट ली जाती है. इसके आलावा आधार कार्ड का काम जहा पर होता है वहा पर इसका इस्तमाल होता है. अगर आप CSC VLE है तो Ayushman bharat का कार्ड बनवाते समय इसका इस्तमाल होता है. इस डिवाइस की मदद से जब आप Aadhar Card बनवाते है तब आपके सभी फिंगर को लिया जाता है और जब आप Ayushman bharat का कार्ड बनवाते है तब आपका फिंगर लिया जाता है. तो इस तरह अलग अलग जगह पर इस Morpho Device का इस्तमाल होता है.
 

Morpho RD Service
Morpho RD Service

Morpho Device को अपने कोम्प्यूटर में कैसे Install करे?

अब हम समजते ई की Morpho Device को अपने कोम्प्यूटर में कैसे इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए आपको Morpho का Driver Download करना होगा. Driver डाउनलोड करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा. आपके System में से आपको पुराने Morpho Driver को Control Penal में जाके Uninstall कर लेना है और निचे दिए गए Driver को Install करना है.
  • सबसे पहेले आपको Morpho Device के Driver अपने कंप्यूटर में Download कर लेना है. आपको दो Setup मिलेगा 1. MorphoSmart USB Driver और 2. Windows RD Service
  • Driver को Download करने के बाद आपको सबसे पहेले MorphoSmart USB Driver को Install करना है. (USB Driver में आपको दो Setup मिलेंगे 1. MorphoSmart USB Driver x64 और 2. MorphoSmart USB Driver x86) जो आपकी सिस्टम है उसके उताबित आपको Driver को Install करना होगा.
  • पहेला Setup Install करने के बाद आपको दूसरा Setup Windows RD Service  का मिलेगा. आपको इसे Run as Administrator करना है. आपको सभी stap पूरा करना है.
  • अब आपको अपने System को एक बार Restart जरुर करलेना है.
  • यह सभी चीज करलेने के बाद अगर आपका Morpho Search नहीं हो रहा है तो आपको के बार अपने System के Service में जाके Morpho RD Service को Restart करलेना है. इसे कैसे करना है वो आपको निचे फोटो के माध्यम से बताया गया है. 

Service Restart
Service Restart

Morpho Device के Driver को Download कहा से करे?

Morpho Driver को Download करने के लिए आपको निचे दो लिंक दिए गए है वहा से आपको इसे Download करना है. 

MorphoSmart USB Driver

MORPHO RD Service Download | Morpho का ड्राईवर Install कैसे करे

Windows RD Service

MORPHO RD Service Download | Morpho का ड्राईवर Install कैसे करे

Morpho Device के बारेमे

हम ओटी मोर्फो फिंगरप्रिंट मोडैलिटी के विचार और MHO 1300 , 1300 2, 1300 3 जैसे सभी मॉडल के लिए आरडी लाइसेंस सेवा प्रदान कर रहे हैं. आपको पंजीकरण फॉर्म भरना होगा जो आपको अपने पूर्ण विवरण और डिवाइस सीरियल नंबर के साथ रेडियम बॉक्स से RD Service खरीदने के बाद प्राप्त होगा और हम आपके डिवाइस को आधार के लिए UIDAI के तहत पंजीकृत डिवाइस के रूप में पंजीकृत करेंगे।

Other Information About Morpho Device

Biometric Device का अर्थ है वे डिवाइस जो बायोमेट्रिक डेटा इनपुट कैप्चर करने के लिए उपयोग किए जाते हैं अर्थात् फ़िंगरप्रिंट / irs / आधार नंबर धारकों से दोनों जानकारी। ये बायोमेट्रिक डिवाइस दो श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं। असतत उपकरण, एकीकृत उपकरण।

2 thoughts on “MORPHO RD Service Download | Morpho का ड्राईवर Install कैसे करे”

Leave a Comment