New CSC Registration Start 2023 – YojanaKhojo.com

2020 में CSC Registration Start हो गए है. यानि अगर आप CSC VLE बनाना चाहते है तो आप 2020 में CSC के लिए रजिस्ट्रेशन शरु हो गए है. 2019 में CSC ID लेना बहोत आसन था और सभी को मिल भी जाता था लेकिन अगर आप 2020 में CSC Center खोलना चाहते है तो आपके पास TEC (CSC Telecentre Entrepreneur Course) होना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे की ये TEC Certificate क्या है. तो में आपको आगे बताऊंगा की आप TEC सर्टिफिकेट कैसे बना सकते है और कहा से बनाना होगा. 
क्या आप CSC का ID और Password लेना चाहते है? आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पता चल सके की आपको क्या करना होगा अगर CSC VLE बनाना चाहते है तो. 

CSC Registration 2020

अगर आप CSC VLE बनाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योकि 2020 में CSC Registration Start हो गए है. आप रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे उसके बारे में आपको निचे बताया गया है.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
  • सबसे पहेले आपको https://register.csc.gov.in पर जाना है. वहा पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा.
CSC Registration Start 2020
CSC Registration Start 2020
  • यहाँ पर आपको CSC VLE का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. यहाँ पर आपके पास से TEC Certificate Number के बारेमे पुचा जायेगा. (निचे आपको बताया है TEC Certificate कहा से बनाना है)
  • आप TEC Certificate Number डालके आपको आगे बढ़ जाना है.
  • अब आपको आगे अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी है.
  • आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, केन्सल चेक बुक होनी चाहिए.
  • आपको सारे डोक्युमेन्ट्स सबमिट करने के बाद आपको थोड़े दिन तक राह देखना है. 
  • जब आपका Application को Approve कर लिया जायेगा तो आपको एक Email मिलेगा. यहाँ पर आपको बताया जायेगा की आप की Application को स्वीकार कर लिया गया है.

TEC Certificate कैसे बनाये?

2020 में अगर आप CSC का Registration करना चाहते है तो आपको एक Exam pass करनी होगी. उस Exam का नाम है Telecentre Entrepreneur Course (TEC). आपको सबसे पहले TEC में Registration करना होगा उसके बाद आपको वहा पर के Exam Clear करना होगा. जब आप सफलता पूर्वक Exam को pass कर लेंगे उसके बाद आपको एक TEC Certificate मिलेगा. उसमे आपको एक TEC Certificate Number  देना होगा. उसके बाद आपको CSC रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा.

TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट के लिए आपको ऑनलाइन 1400 रु के आसपास payment करना होगा. जब आप payment करने के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा. उनकी मदद से आप TEC में login कर सकेंगे.

यहाँ पर आपको लीर्निग का एक ऑप्शन मिलेगा जहा पर आपको कुछ विडियो और कुछ PDF मिलेगी. उसे आपको पढ़ लेना है. क्यों की आप जब Exam देंगे तो आपको उनमेसे ही प्रश्न के जवाब मिलेंगे.

उसके बाद आपको 10 Module मिलेंगे जहा पर आपको Exam देके सारे Module को पूरा करना होगा. जब सब कुछ कम्लेट कर लेंगे तो आपको कुछ दिन के बाद सर्टिफिकेट मिल जायेगा.

उम्मीद करता हु आपको CSC New Registration करने की प्रोसेस के बारेमे पता चल गया होगा. आपको अगर और कोई प्रश्न है तो आप हमें निचे Comment में बता सकते है. 

Leave a Comment