Phone Tapping kya hai |
Phone Tapping Kya hai? (What is Phone Tapping in Hindi)
अगर कोर्ट को लगता है की ये सही है तो ही पोलिस को किसी व्यक्ति का फ़ोन टेप करने की अनुमति मिलती है. यह अनुमति कुछ समय के लिए सिमित होती है. जब किसी का फ़ोन टेप (Phone Tap) होता है उस व्यक्ति की Privacy को ध्यान में रखना होता है. इसे कहा पर इस्तेमाल किया गया है और किस वजह से किया गया है उसका रेकोर्ड रखना होता है.
Phone Tapping कैसे होता है? (How does phone tapping happen)
Phone Tapping का कानून क्या है? (What is Law of Phone Tapping)
भारत में फ़ोन टेप का काम इंडियन टेलिग्राफिक एक्ट के तहत आता है. सरकार इस एक्ट के तहत किसीभी व्यक्ति का फ़ोन टेप कर सकती है. लेकिन एसा करने के लिए सरकार को खास वजह बतानी होती है. और सरकार को इसके लिए कुछ नियमो का पालन भी करना पड़ता है.
आपको निचे फ़ोन टैपिंग का क्या कानून है, उसके बारे में बताया गया है.
- अगर कोई भी व्यक्ति देश की शांति, रक्षा के लिए फ़ोन टैपिंग करता है तो उसे पहले सरकार के पास से अनुमति लेनी होती है. और इसके लिए उसे खास वजह देनी होती है. अगर सरकार को कोई संदेह होता है तो सरकार मना भी कर सकती है.
- कोई व्यक्ति अगर सरकार की अनुमति से “Phone Tapping” करता है, तो उसे कहा पर उपयोग में लिया जायेगा वो बताना पड़ेगा.
- जितनी फाइल को टेप किया गया हो उसे सेव करके रखनी होती है.
- जो फाइल को रेकोर्ड करके रखा गया है उसे काम होने के बाद नष्ट करना जरुरी होता है.
- सरकार की अनुमति के बाद आप किसी भी फ़ोन को दो महीने तक ही टेप कर सकते है. अगर आपको दो महीने के बाद फ़ोन टैपिंग चालू रखना हो तो सरकार की अनुमति लेनी होगी.
- ‘Phone Tapping’ करने के बाद जोभी फाइल रेकोर्ड की गई है उसे कहा कहा इस्तेमाल किया गया है वो बताना पड़ता है.
- सरकार द्वारा की गई रेकोर्डिंग की वजह से किसी बेकसूर नागरिक को कोई तकलीफ ना हो उसका ध्यान रखना होता है.
इसे भी पढ़े :- Bogger में free website कैसे बनाये | फ्री में वेबसाइट कैसे बना सकते है
कैसे पता करे फ़ोन टेप (Phone Tap) तो नहीं हो रहा? (Check Phone Tap in Hindi)
कैसे पता करे फ़ोन टेप तो नहीं हो रहा? तो आपको कुछ संकेतो का ध्यान रखना होगा. निचे आपको बताया गया है की आपको क्या क्या ध्यान में रखना होगा.
- जब आप किसी व्यक्ति के साथ फ़ोन पर बात कर रहे हो तो आपको बेकग्राउंड में आने वाली आवाज पर ध्यान देना होगा. अगर आपको कोई संदेह हो तो आपको पुलिस में Complain करनी होगी.
- जब आप किसी के साथ कोई महत्वपूर्ण बात कर रहे तो आपको सतर्क रहना होगा.
- आपके फ़ोन अगर कोई एक्टिविटी अपने आप हो रही है तो उसकी जांस करे.
- आपके फ़ोन में Use होने वाले डाटा का रेगुलर निरिक्षण करे.
- अगर आपके फ़ोन की बेटरी जल्दी काम हो रही हो तो उसके बारे में पता लगाये.
इसे भी पढ़े :
- ∎ Unmarried Certificate क्या होता है और उसे कैसे बनवाते है?
- ∎ Aarogya Setu App के फायदे क्या है और इसे कैसे चलाये?
- ∎ Artificial intelligence (AI) क्या है और उसका क्या महत्व है
- ∎ SEO क्या होता है | What is SEO in Hindi
- ∎ Affiliate Marketing क्या होता है और इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है?
- ∎ FASTag : कैसे काम करता है फस्टैग, जाने कैसे ख़रीदे और कहासे ख़रीदे
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया “Phone Tapping Kya hai – फ़ोन टैपिंग क्या है और उसे कैसे बचे” इस लेख को पढ़ने के बाद अगर आपकी कोई सलाह या सुचन हो तो आप निचे कमेन्ट में जरुर बताये.