PVC Aadhaar Card क्या है, PVC आधार कार्ड कैसे आर्डर करे

आज इस लेख में हम बात करेंगे, आधार PVC कार्ड के बारे में, PVC Aadhaar Card क्या है, PVC आधार कार्ड को कैसे आर्डर करे – आप अब घर बैठे PVC आधार कार्ड मंगवा सकते है, यह सुविध अभी नई आई है तो बहोत से लोग इसके बारेमे नहीं जानते, तो आज के इस लेख में आप जानेंगे की आधार PVC कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

 

PVC Aadhaar Card Download kaise kare

आज के टाइम में आधार कार्ड सब जगह पर Permanent डोक्युमेंट हो चूका है, अगर आपको कोई भी काम करना हो जैसे, बेंक में खाता खोलना, पेन कार्ड बनाना और भी कही सारी जगह पर आपको आधार कार्ड  देना पड़ता है. 

 

PVC Aadhaar Card Download in Hindi में आपको बताऊंगा की आप घर बैठे कैसे अपना आधार कार्ड आर्डर कर सकते है, अगर आपका आधार कार्ड कही खो गया है तो आप इसे मंगवा सकते है, अगर कही खोया ना हो तो भी आप इसे आर्डर कर सकते है.

Also Read This…
> PM Kisan Samman Nidhi Yojana | पैसा क्यों नहीं आया |
> Download Mantra Device Driver | Latest Mantra MFS100 RD Service
> IBPS Recruitment for 1557 CRP Clerks X Posts 2020
> Aadhaar Card Download Without OTP in Hindi
> Unmarried Certificate क्या होता है और उसे कैसे बनवाते है?

आधार कार्ड में विशेषता है, What are the securities features of “Aadhaar Card”

 इस कार्ड में सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं

  • Secure QR Code
  • Micro text
  • Ghost image
  • Issue Date & Print Date
  • Guilloche Pattern
  • Hologram

 

“आधार कार्ड” के लिए दिए जाने वाले शुल्क क्या हैं, What are the charges to be paid for “Aadhaar Card”

इस आधार कार्ड को आर्डर करने के लिए आपके पास से कुछ चार्ज लिया जाता है, आपको यह आधार कार्ड अगर आर्डर करना है तो आपको ऑनलाइन Rs. 50/- का भुगतान करना होगा. इसे आप अपने बैंक अकाउंट से डेबिट कर सकते है, या आप Credit Card, Debit Card, Netbanking, UPI से भी भुगतान कर सकते है.

निवासी “आधार कार्ड” के लिए अनुरोध कैसे कर सकते हैं, How residents can raise the request for “Aadhaar Card”

इस आधार कार्ड को आर्डर करने के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जा के 12 अंको के आधार नंबर (UID) का उपयोग करके या या 16 अंकों की वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) या 28 अंकों की एनरोलमेंट आईडी। पंजीकृत या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके आर्डर किया जा सकता है।

आप इसे दो तरीके से आर्डर कर सकते है.
  1. अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो उसके ऊपर एक OTP आएगा. उसकी मदद से आप इस आधार कार्ड को आर्डर कर सकते है.
  2. अगर आपके आधार कार्ड के साथ कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर को दाल के इसे आर्डर कर सकते है.

 

अगर आप इसे आर्डर करना है तो आपको क्या प्रोसेस करनी होगी उसके बारे में जानने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे, इस विडियो में आपको PVC आधार कार्ड कैसे आर्डर करे इसके बारे में बताया गया है.

अंतिम शब्द :

उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख में से काफी कुछ सिखने को मिला होगा. अगर आप इसे लेख से संतुस्ट है तो आप इस वेबसाइट को Join कर सकते है. अगर आपका कोई सुजाव है तो आप निचे कमेन्ट में बता सकते है.

Leave a Comment