RTE Admission 2023-24 Gujarat| Last Date, rte.orpgujarat.com

नमस्कार, आज हम यहां RTE Admission 2023 से जुडी जानकारी के साथ हाजिर हैं। Gujarat Sarkar गुजरात के प्रमुख शहरों में आरक्षित 25% सीटों के इए प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश पाने के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगा रही है। यहाँ हम आपको RTE Gujarat Admission Online Form के बारेमे बता रहे हैं, इस आर्टिकल में हम आपको बयेंगे प्रवेश के लिए कौन आवेदन कर सकता है, प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply Online), पात्रता मानदंड (RTE Gujarat Admission Eligibility Criteria), आवश्यक दस्तावेज और अन्य इसे जुडी जानकारी। कृप्या इस लिख को पूरा पढ़े ताकि आपको सही जानकारी मिल सके.

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

RTE Admission 2023 Gujarat

RTE Admission 2023 Gujarat

गुजरात शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी गुजरात के सभी आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जिनकी आयु 5 वर्ष से अधिक और 7 वर्ष से कम है, उन्हें RTE Form 2023 Gujarat के लिए आवेदन करना चाहिए। RTE Admission 2023 Gujarat एडमिशन शरु तारीख 10 अप्रैल 2023 है. उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2023 से पहले Gujarat RTE Form Online भरना होगा.


RTE Gujarat Admission 2023

गुजरात सरकार द्वारा आने वाले सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगा रही है. गुजरात के विभिन्न शहरों में स्थित कुछ प्रतिष्ठित स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार सरकार द्वारा 25% सीटें आरक्षित हैं. RTE Admission 2023 Gujarat के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2023 से शरु होगी और 22 अप्रैल 2023 इसकी अंतिम तारीख होगी. अगर आप अपने बच्चे का आवेदन RTE में करवाना चाहते है तो आप इस समय सीमा में जरुरी डोक्युमेंट के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Gujarat RTE Admission के लिए छात्रों को RTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

RTE Admission Online form कैसे भरे इसके बारेमे निचे आपको विस्तार से बताया गया है. इस फॉर्म को भरने के लिए कौन कौन से डोक्युमेंट लगेंगे और Online form भरने के लिए कहा से प्रोसेस करनी होगी सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप आपको निचे बताया गया है.


RTE Admission 2023 Gujarat Highlight

के बारे में आर्टिकल RTE Admission 2023 Gujarat
प्रवेश प्राथमिक कक्षाएं
अंतर्गत शिक्षा का अधिकार अधिनियम और योजना
के अंतर्गत प्रवेश गुजरात सरकार
हेल्पलाइन नंबर अभी उपलब्ध नहीं है
आवेदन प्रक्रिया का मोड़ Online
आधिकारिक वेबसाइट https://rte.orpgujarat.com


RTE Admission Documents (जरुरी दस्तावेज)

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान, माता-पिता को आवश्यक आधार प्रमाण जैसे जन्म तिथि का प्रमाण, निवास का प्रमाण, जाति / श्रेणी का प्रमाण, सक्षम प्राधिकारी से आय का प्रमाण, आयकर रिटर्न और गैर-कर योग्य आय के मामले में प्रस्तुत करना होगा। आयकर रिटर्न नहीं भरा है स्व-घोषणा (जहां लागू हो) आदि मूल सहायक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • माता-पिता आधार कार्ड और अन्य आईडी
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्कूल प्रवेश रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्व-सत्यापित दस्तावेज़
  • BPL राशन कार्ड (यदि है तो)

RTE Gujarat Admission के लिए अधिक डोक्युमेंट की जानकारी के लिए यहाँ किल्क करे.

RTE में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कौन कौन से डोक्युमेंट अपलोड करने है उस की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.


RTE Admission 2023 Gujarat Schedule

RTE Admission Notification Date 01 April 2023
Online Application Form Start Date 10 April 2023
RTE Admission Last Date 22 April 2023
Application acceptance/rejection Date 10 April 2023 to 23 April 2023
Time to re-upload documents in invalid applications 25 April 2023 to 27 April 2023
Re-documentation in invalid applications Period of verification of uploaded applications at district level 25 April 2023 to 29 April 2023


RTE Admission 2023 Gujarat Eligibility

RTE Admission के लिए अगर आप फॉर्म भरना चाहते है तो आपको इसके पात्रता मापदंड के बारेमे पता होना चाहिए. इस फॉर्म को भरने के लिए क्या पात्रता मापदंड है उसके बारे में निचे बताया गया.

RTE Admission 2023


RTE Admission 2023 Age Limit

RTE Gujarat में Admission के लिए निच्छित आयु तय की गई है. यदि आप अपने बच्चे का Admission RTE Gujarat में करना चाहते है तो बच्चे की उम्र 5 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 6 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.


RTE Admission Process 2023

अगर आप RTE Admission Gujarat में अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते है, तो आपको इसके लिए किस तरीके से Process करना होगा इसके बारे में निचे आपको विस्तार से बताया गया है. RTE Gujarat Admission Form 2023 में अपना आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Step को ध्यान से समजे.

  • Step 2: Gujarat RTE Admission Online की आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद आपको “Home” पेज पर “Online Application” पर क्लिक करना है.

  • Step 3: अब आपके सामने प्रवेश पत्र खुलेगा उसमे जरुरी माहिती जैसे, नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करे, और आगे बढे.

  • Step 4: अब आपके सामने School की पसंदगी करने का विकल्प आयेगा. आपके नजदीक में जो स्कुल होगी उसे आपको पसंद करना है.

  • Step 5: सभी विवरण दर्ज करने के बाद आगे डोक्युमेंट अपलोड करने का विकल्प आयेगा उसमे आपको सभी जरुरी डोक्युमेंट अपलोड करना है.

  • Step 6: सभी माहिती भरने के बाद अप्लिकेशन के सबमिट करना है.

  • Step 7: आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक प्रिंट मिलेगी उसे संभलके रखना है.

RTE Gujarat School List Check

RTE Gujarat में आवेदन करने से पहले आपको अपने नजदीक में RTE के लिए कौन कौन सी School मोजूद है वो चेक करना होगा. RTE School Check करने के लिए निचे आपको पूरी जानकारी दी गई है.

  • Step 1: सबसे पहले RTE Gujarat की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले.

  • Step 2: अब बाई ओर “School List” के ऊपर क्लिक करे.

  • Step 3: यहाँ आपको अपने एरिया का चयन करना है. उसके बाद आपके सामने आपके नजदीक में जो स्कूल होगी वो बताई जाएगी.

How to Check RTE Gujarat Application Status

अपने RTE Gujarat में जो आवेदन किया है उस आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए कैसे प्रोसेस करे उसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है. निचे दिए गए मार्गदर्शन को ध्यान से पढ़े.

  • Step 1: RTE Gujarat Admission स्थिति का पता लगाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को खोले.

  • Step 2: RTE Gujarat वेबसाइट के Home पेज पर बाई और “Application Status” पर क्लिक करना है.

  • Step 3: अब यहाँ पर अपने आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करना है.

  • Step 4: अब आप अपने आवेदन की स्थिति पता लगा सकते है.

RTE Admission Admit Card Download

RTE में फॉर्म भरने के बाद जब आपका किसी भी स्कूल में चयन हो जाता है तब आपको RTE Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट से RTE Admit Card Download करना होगा. RTE एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे इसके बारेमे आपको निचे बताया है.

  • Step 1: RTE की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाये.

  • Step 2: बाई और “Admit Card” के ऊपर क्लिक करना है.

  • Step 3: अपना Application number और Date of Birth दर्ज करे.

  • Step 4: अब यहाँ से अपना Admit card डाउनलोड कीजिये.

Also Read:

RTE Admission Apply Direct Link 2023

Important links

Join us on Telegram

RTE Gujarat Admission Notification

Our Website

RTE Official Website

You Can Use This Age Calculator

इस Age Calculator की मदद से आप अपने बच्चे की सही उम्र का पता लगा सगते है. RTE में प्रवेश लेने के लिए Age Limit दी गई है. अगर आपके बच्चे की उम्र 6 वर्ष नहीं होगी और सरकार ने जो Date दी है उस Date के बिच में आपके बच्चे का जन्म नहीं होगा तो आप RTE Gujarat में अपने बच्चे का आवेदन नहीं कर पाएंगे. 

निचे आपको Age Calculator दीया गया है उस Calculator की मदद से आप अपने बच्चे की उम्र का पता लगा सकते है. निचे दिए गए कैलकुलेटर में अपने बच्चे की जन्म तिथि दर्ज करे और Calculate के ऊपर क्लिक करे. आपको निचे आपके बच्चे की उम्र बताएगा.

Age Calculator

Find out how old you are, what day you were born, and when your next birthday is.

Your Age: 26 years, 10 months, and 10 days
🡺 Age in Months322 months
🡺 Age in Weeks1401 weeks
🡺 Age in Days9810 days
🡺 Age in Hours235440 hours
🡺 Age in Minutes14126400 minutes
🡺 Age in Seconds847584000 seconds
🡺 Next Birthday 🎂52 days later
🡺 Born onSaturday

FAQs :

Applicants should be resident of Gujarat to fill the form in RTE Gujarat.
The age of the boy should not be less than 5 years and not more than 6 years.

Gujarat government has announced the time limit for filling the online form for RTE admission. Time given from 10-04-2023 to 22-04-2023 to take admission in RTE.

Every year in RTE Gujarat online form is filled for admission in class 1.

Leave a Comment