PM Kisan New Registration Process 2023

PM Kisan New Registration: भारत के किसानों के लिए सरकार की सबसे लाभकारी योजना में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना की मदद से सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल Rs.6000 ट्रांसफर करती है।

Join Our Telegram

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

भारत में अब तक दस करोड़ से ज्यादा किसान PM Kisan Yojana में पंजीकृत हो चुके हैं। पहले इस योजना को 1 दिसम्बर 2018 में प्रधानमंत्री के द्वारा अनौपचारिक तरीके से शुरू की गई थी लेकिन इस योजना को औपचारिक तरीके से 24 फरवरी 2019 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले से शरु की गई थी।

अगर आप अभी PM Kisan New Registration करना चाहते है. और आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो हर तीन महीने के बाद आपके खाते में Rs.2000 स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।

PM Kisan New Registration
PM Kisan New Registration

तो अगर आप भी PM Kisan Yojana के तहत २००० रुपये चाहते है तो जल्द से जल्द PM Kisan New Registration कीजिये.

PM Kisan Yojana New Farmer Registration के लिए Apply Online PM Kisan कैसे करे और इसके लिए क्या डोक्युमेंट लगेंगे सभी के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है. तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको सटीक जानकारी मिल सके. 

PM Kisan New Registration 2023

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे ही करा सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास जरुरी डोक्युमेंट होने चाहिए जैसे, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको pmkisan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इस योजना में फॉर्म भरने से पहले आपको ये ध्यान देना होगा की एक किसान को यह योजना को लाभ तभी मिलेगा जब उसकी राज्य सरकार राजस्व रेकोर्ड, आधार नंबर और बेंक खाता नंबर की पुष्टि करेगी. इस लिए आप जब PM Kisan New Registration के लिए आवेदन करे तब आपको सभी जानकारी सही से भरनी होगी.

अगर आपको भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही PM Kisan Yojana 2023 में ऑनलाइन आवेदन करना है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है, इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आपके नजदीक में जो CSC सेंटर पर जाना होगा जहा से आप PM Kisan New Registration करा सकते है. अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको आधार KYC करना होगा, अगर आप Aadhaar KYC नहीं करते तो आपके खाते मे सालाना Rs.6000 नहीं आएंगे.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 Overview

PM Kisan Yojana
योजना का नाम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
योजना के प्रभारी मंत्रालय
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
विभाग
कृषि और किसान कल्याण विभाग
योजना प्रभावी तिथि
2018
योजना का लाभ
6,000 रुपये प्रति वर्ष 3 किस्तों में दिए जाते हैं
वर्ग
योजना लाभार्थी
छोटे और सीमांत किसान
योजना हेल्पलाइन नंबर
011-24300606,155261
आधिकारिक वेबसाइट
pmkisan.gov.in

Eligibility For PM Kisan New Registration 2023

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत इस योजना में पंजीकृत होने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए पात्रता मापदंड से मेल खाना चाहिए. सरकार द्वारा आवेदको को पंजीकृत होने से पहले अपना E-Kyc करवा ना भी अनिवार्य कर दिया है अगर अपने PM Kisan में अपना E-Kyc नहीं कराया है तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे.

PM Kisan New Registration Eligibility 2023

  • पात्र और लघु सीमांत, एक परिवार जिसमें पति, पत्नी और 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चे शामिल हैं, जो संयुक्त रूप से राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड में दो हेक्टेयर खेती योग्य भूमि के मालिक हैं।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी से संबंधित परिवार के किसान नागरिक इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
  • सरकारी क्षेत्र में सेवानिवृत्त नागरिक जिनकी पेंशन दस हजार रुपये से अधिक है, योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  • रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसान का किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है।

Important Documents for PM Kisan New Registration

  • आधार कार्ड इस योजना का सबसे महत्त्वपूर्ण डोक्युमेंट है, आधार कार्ड के बिना आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे.
  • जमीन के कागजात
  • बैंक खाते की माहिती
  • आयु प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • नागरिकता प्रमाणपत्र

Step For PM Kisan New Registration 2023

PM Kisan New Registration के लिए आपका आधार कार्ड बैंक खाते के साथ लिंक होना अनिवार्य है. PM Kisan के लिए आवेदन कैसे करे उसके बारे में निचे आपको पूरी जानकारी दी गई है.

  • इस योजना में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ओफिसिअल वेबसाइट pmkisan.gov.in के होमपेज पर जाये.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद उसके बाद “New Farmer Registration” पर जाये.
  • यहाँ पर जरुरी माहिती भरे उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करे और “Get OTP” पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने PM Kisan का पूरा फॉर्म आयेगा.
  • यहाँ पर सभी जानकारी दर्ज करे और “Submit” बटन पर क्लिक करे. 
  • अब आपको आवेदन की प्रिंट मिलेगी उसे सेव करके रखिये.

Step For Check PM Kisan New Registration Status 2023

PM Kisan Yojana में अपने जो New Registration किया है उसका आवेदन स्थिति आप pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है. PM Kisan Registration Status Check कैसे करे उसके बारे में निचे जानकारी दी गई है.

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाये.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद “Status for Self Registered Farmer” पर क्लिक करना है.
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करे और केप्चा कोड को दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करे
  • अब यहाँ पर अपने आवेदन किया है उसकी स्थिति देखने को मिलेगी.

Conclusion

ऊपर के लेख में हमने आपको बताया की आप PM Kisan New Registration घर बैठे ऑन्लाइन कैसे कर सकते है. प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना को शरु की गई है. और इस योजना के तहत किसानो को हर साल 6000 रुपये उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किये जाते है.

FAQs for PM Kisan Yojana 2023
  • First of all go to the website of pmkisan.gov.in.
  • Now click on “Status for Self Registered Farmer / CSC Farmers” here.
  • Now enter your Aadhaar number and enter the captcha code and click on the “Search” button.
  • Now the status of your application will be seen here.

PM Kisan Registration means if you can register yourself in the PM Kisan Samman Nidhi scheme run by the Government of India. If you register in this scheme, then you will get 6000 rupees annually from the Government of India.

If you have registered yourself in PM Kisan Yojana, and you do not know whether your registration has been done or not, then you can know about it from Aadhaar card number.

Yes, you can apply online in PM Kisan Yojana.

Now the online application for PM Kisan Samman Nidhi Yojana has started. If you want to apply online, then you have been given complete information in the above article.

Related Keywords: pm kisan yojana new farmer registration, pm kisan samman nidhi new farmer registration, pm kisan new farmer registration online, pm kisan gov in new farmer registration, kisan registration online form, pm kisan status kyc, pm kisan registration check, pm kisan samman nidhi yojana, farmer registration form, apply online pm kisan, pm kisan samman nidhi registration, pm kisan yojana new farmer registration, kisan new farmer registration form, pm kisan registration, pm kisan samman nidhi, kisan new farmer registration form

Important Links

Leave a Comment